Elvish Yadav: एल्विश यादव इन दिनों स्टारडम की नई ऊंचाइयों पर हैं। उनकी पहली वेब सीरीज औकात के बाहर रिलीज होने के बाद खूब धूम मचा रही है। लोग उनकी एक्टिंग की तारीफ करते नहीं थक रहे। सोशल मीडिया पर फैंस उनके सीन शेयर कर रहे हैं और कह रहे हैं कि एल्विश ने कमाल कर दिया। हाल ही में एल्विश अपने पॉडकास्ट में जीशान कादरी और बसीर अली के साथ नजर आए।
Aukaat Ke Bahar की सफलता पर भावुक हुए Elvish Yadav, लोगों से कहा- आप समर्थक नहीं मेरा परिवार हैं
Elvish Yadav ने मृदुल को बताया भाई
तीनों ने कई मुद्दों पर खुलकर बात की। सबसे दिलचस्प था बिग बॉस पर चर्चा। एल्विश ने गेस्ट्स से पूछा कि क्या बिग बॉस स्क्रिप्टेड है? बसीर ने साफ कहा, “स्क्रिप्टेड तो नहीं कह सकते, लेकिन कंट्रोल्ड और रिग्ड जरूर है।” उन्होंने बताया कि 100 करोड़ का शो होने की वजह से कंटेस्टेंट्स को पूरा कंट्रोल नहीं दिया जा सकता। मेकर्स नैरेटिव सेट करते हैं। जीशान ने भी सहमति जताई। उन्होंने वोटिंग पर सीधे नहीं बोला, लेकिन उदाहरण से समझाया। उन्होंने कहा, क्या मृदुल का एविक्शन सही था या अभिषेक बजाज का? उन्होंने आगे कहा कि वो कंट्रोल्ड एविक्शन था। एल्विश ने तुरंत कहा, “मृदुल मेरा भाई है। उसका एविक्शन गलत हुआ।”
Ikkis की रिलीज डेट टली, क्लैश से बचने के लिए मेकर्स ने लिया फैसला
Mridul ने जीता था सबका दिल
बता दें कि मृदुल भी यूट्यूबर हैं और बिग बॉस 19 में अपनी ईमानदार गेम से सबका दिल जीता था। लाइव ऑडियंस वोटिंग की वजह से वे बाहर हो गए थे। एल्विश जैसे यूट्यूबर्स हमेशा उनके सपोर्ट में रहे। यह पॉडकास्ट क्लिप वायरल हो रही है।
क्या Dhurandhar के सामने Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri को रिलीज कर मेकर्स कर रहे बड़ी गलती?








