Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Box Office Collection Day 6: तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी का प्रदर्शन धुरंधर के सामने बहुत ही बुरा रहा है। फिल्म टिकट खिड़की पर पानी भी नहीं मांग सकी है। धर्मा जैसा प्रोडक्शन हाउस कार्तिक आर्यन जैसे स्टार और समीर विद्वंस जैसे डायरेक्टर भी एक साथ मिलकर इस फिल्म की किस्मत नहीं बदल सके। आइए जानते हैं कि छठे दिन फिल्म का हाल कैसा रहा है।
Ram Charan और Sukumar की जोड़ी फिर साथ, कब से शुरू होगी ये फिल्म?
छठे दिन कितनी हुई कमाई? (Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Box Office Collection Day 6)
मंगलवार को तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी ने 1.75 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई अब 27 करोड़ रुपये हो गई है। फिल्म अपनी लागत से अब भी बहुत दूरे है। ऐसे में यह फिल्म अब फ्लॉप से महाफ्लॉप बनने की ओर बढ़ती नजर आ रही है।
Tiger Shroff: टाइगर की नई एक्शन थ्रिलर में साउथ सेंसेशन कृति शेट्टी, मिलाप जावेरी करेंगे डायरेक्ट
धुरंधर ने बिगाड़ा खेल
तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी को सबसे ज्यादा नुकसान फिल्म धुरंधर ने पहुंचाया है। कार्तिक की फिल्म को देखने की बजाय लोगों ने धुरंधर को देखने को ज्यादा तरजीह दी। यही वजह है कि फैमिली एंटरटेनर होने के बावजूद भी तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन नहीं कर सकी।
Elvish Yadav: एल्विश यादव सोशल मीडिया पर हुए और भी ज्यादा लोकप्रिय, इंस्टाग्राम पर इतने हुए फॉलोअर्स






