Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Box Office Collection Day 5: कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की रोमांटिक कॉमेडी ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी‘ बॉक्स ऑफिस पर लगातार संघर्ष कर रही है। क्रिसमस पर रिलीज हुई यह फिल्म पांचवें दिन (सोमवार) भी अच्छी कमाई नहीं कर पाई। वीकेंड के बाद वर्किंग डे पर दर्शकों की कमी साफ दिख रही है।
Dhurandhar Box Office Collection Day 25: ‘धुरंधर’ की जबरदस्त कमाई जारी, जानें 25वें दिन का कारोबार
मंडे टेस्ट में फेल (Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Box Office Collection Day 5)
सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार सोमवार को फिल्म की रफ्तार और भी धीमी हो चुकी है। पांचवें दिन फिल्म ने 1.51 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई अब 25.01 करोड़ रुपये हो गई है। बता दें कि रविवार को छुट्टी होने के बावजूद सिर्फ 5.25 करोड़ रुपये ही जोड़ पाई थी। यह आंकड़ा कार्तिक जैसे पॉपुलर स्टार के लिए निराशाजनक है।
Battle Of Galwan: सलमान खान का चला जादू, बैटल ऑफ गलवान के टीजर ने 24 घंटे में बटोरे 60 मिलियन व्यूज
‘धुरंधर’ के हारी ‘तू मेरा मैं तेरी’
फिल्म की सबसे बड़ी मुश्किल ‘धुरंधर’ है, जो अभी भी थिएटर्स में राज कर रही है। ज्यादा शोज और मजबूत वर्ड ऑफ माउथ की वजह से नई फिल्मों के लिए जगह कम बची है। ट्रेलर और गानों को मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म का बजट अच्छा-खासा है, इसलिए आगे रिकवरी मुश्किल लग रही है। कार्तिक के फैंस को उनकी कॉमेडी और अनन्या के साथ जोड़ी पर भरोसा था, लेकिन बॉक्स ऑफिस के नंबर कुछ और कहानी बता रहे हैं। ट्रेड एक्सपर्ट्स मानते हैं कि अगर जल्द सुधार नहीं हुआ तो फिल्म को नुकसान उठाना पड़ सकता है।
Dhurandhar Box Office Collection Day 24: ओ भाई, ‘धुरंधर’ ने चौथे रविवार को मचाई बॉक्स ऑफिस पर तबाही!






