Tu Meri Main Tera Box Office Collection Day 1: तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी सिनेमाधरों में रिलीज हो चुकी है। 25 दिसंबर को रिलीज होने के बावजूद इस फिल्म को लेकर दर्शकों में उम्मीद के मुताबिक उत्साह देखने को नहीं मिल रहा है। वजह है फिल्म थुरंधर की आंधी। रणवीर सिंह की फिल्म आगे तू मेरा मैं तेरी फीकी नजर आ रही है। आइए जानते हैं कि इस फिल्म ने अब तक कितना कारोबार किया है।
Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri कैसे होगी हिट?
पहले दिन का हाल (Tu Meri Main Tera Box Office Collection Day 1)
सैकनिल्क के मुताबिक इस फिल्म ने पहले दिन 6.37 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। ये आंकड़ा सुबह के शुरुआती शोज का है। रात तक इसमें बदलाव नजर आता रहेगा। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी काफी वीक रही है। जहां भूल भुलैया 3 ने 17 करोड़ से ज्यादा की एडवांस बुकिंग की थी। वहीं, इस फिल्म ने महज 4.28 करोड़ रुपये की बुकिंग की।
Avatar Fire and Ash Box Office Collection Day 4: ‘अवतार 3’ मंडे टेस्ट में हुई फेल, जानें कलेक्शन
फिल्म के सामने धुरंधर की चुनौती?
अब सबकुछ फिल्म के वर्ड ऑफ माउथ पर निर्भर हो गया है। अगर दर्शकों को यह फिल्म पसंद आई तो वीकएंड तक यह ठीक-ठाक कमाई कर सकती है। हालांकि, धुरंधर के सामने फिल्म का टिक पाना बड़ी चुनौती मानी जा रही है। फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें कार्तिक आर्यन के साथ अनन्या पांडे भी हैं। वहीं, इसमें जैकी श्रॉफ और नीना गुप्ता भी अहम भूमिका में हैं। धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी इस फिल्म को समीर विद्वंस ने निर्देशित किया है।
18 Years of Welcome: वेलकम के 18 साल पूरे, अनिल कपूर ने साझा किया फिरोज खान से जुड़ा मजेदार किस्सा






