Tanya Mittal: ग्वालियर की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल बिग बॉस 19 में आते ही सुर्खियों में छा गईं। उनके लग्जरी लाइफस्टाइल के दावे सुनकर घरवाले और दर्शक हैरान रह गए। 150 बॉडीगार्ड्स, विदेश से बिस्किट मंगवाना ….सब कुछ इतना ओवर-द-टॉप लगा कि लोग ट्रोल करने लगे। लेकिन शो के बाद तान्या ने साबित कर दिया कि उनके कई दावे झूठ नहीं थे।
Tanya Mittal के किचन में दिखी लिफ्ट
शो में तान्या ने बताया था कि उनके किचन में लिफ्ट है। घरवालों ने मजाक उड़ाया, दर्शकों ने भी ट्रोल किया। लेकिन हाल ही में न्यूज पिंच को दिए होम टूर में तान्या ने कैमरे के सामने वह लिफ्ट दिखाई। एंकर हैरान रह गए और बोले, “यह वही किचन लिफ्ट है जिसका जिक्र बिग बॉस में किया था।” तान्या ने मुस्कुराते हुए कहा कि वे झूठ नहीं बोल रही थीं।
Malti Chahar: “वो मेरे होठों पर किस करना चाहता था”, मालती चाहर ने कास्टिंग काउच का दर्द किया बयां
OMG #TanyaMittal is giving back to haters like a pro 🔥 Her Kitchen. We are seated for melt down of haters 🥳 #TanyaKaParivar @itanyamittal #BiggBoss19 #BB19 pic.twitter.com/BzeogDP9aj
— SABA (@end_life75544) December 18, 2025
बिग बॉस में Tanya Mittal ने किए थे कई बड़े दावे
एक एपिसोड में तान्या ने सहकंटेस्टेंट नीलम गिरी को बताया कि उनका पूरा एक फ्लोर सिर्फ कपड़ों के लिए है। 2500 स्क्वेयर फीट में सिर्फ उनके कपड़े! हर फ्लोर पर 5 नौकर और 7 ड्राइवर। उन्होंने कहा, “स्वर्ग अगर धरती पर होता तो ऐसा ही लगता। 5-7 स्टार होटल सस्ते लगेंगे। सपनों जैसा है।” यह सुनकर सब हैरान थे, लेकिन होम टूर से उनकी लग्जरी लाइफ की झलक मिली है।
Dhurandhar जैसा डांस 21 साल पहले भी कर चुके हैं Akshaye Khanna, यकीन न हो तो देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर बेहद मशहूर हैं Tanya Mittal
शो से बाहर आने के बाद तान्या का परिवार से मिलन बेहद इमोशनल था। पापा को देखते ही वे फूट-फूटकर रोने लगी। तान्या इंस्टाग्राम पर 18 लाख फॉलोअर्स की मालकिन हैं। अपनी बायो में खुद को सबसे युवा मिलियनेयर बताती हैं। ग्वालियर के पास एक गांव गोद लिया है और दो बच्चों की फॉस्टर मदर हैं – उनकी पढ़ाई और जरूरतें पूरी करती हैं।








