Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Box Office Collection Day 17: कपिल शर्मा की कॉमेडी फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2‘ बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। रिलीज के बाद से ही फिल्म संघर्ष करती नजर आई और अब यह पूरी तरह फ्लॉप हो चुकी है। जल्द ही थिएटर्स से विदा लेने वाली है।
धुरंधर के सामने टेके घुटने
फिल्म की असफलता की सबसे बड़ी वजह रही रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ का दबदबा। यह एक्शन थ्रिलर महीनों से थिएटर्स में छाई हुई है और ज्यादा शोज ले रही है। कपिल की फिल्म को स्क्रीन्स कम मिलीं और दर्शक भी ‘धुरंधर’ की ओर ज्यादा झुके।
Dhurandhar Box Office Collection Day 25: ‘धुरंधर’ की जबरदस्त कमाई जारी, जानें 25वें दिन का कारोबार
किस किसको प्यार करूं 2 हुई फेल (Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Box Office Collection Day 17)
सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक 17वें दिन फिल्म ने सिर्फ 1 लाख रुपये की कमाई की। रविवार होने के बावजूद कोई बड़ा उछाल नहीं आया। कुल मिलाकर फिल्म की कमाई अब 12.33 करोड़ रुपये के आसपास पहुंच गई है। कपिल के फैंस को उनकी कॉमेडी टाइमिंग पर भरोसा था, लेकिन वर्ड ऑफ माउथ कमजोर रहने से फिल्म आगे नहीं बढ़ पाई।
Battle Of Galwan: सलमान खान का चला जादू, बैटल ऑफ गलवान के टीजर ने 24 घंटे में बटोरे 60 मिलियन व्यूज
पहली पार्ट हुई थी हिट
इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 2015 में हिट रही थी, लेकिन सीक्वल को सही मौका नहीं मिला। मेकर्स पहले ही जनवरी 2026 में री-रिलीज का प्लान बना चुके हैं। उम्मीद है कि तब कम्पटीशन कम होगा और दर्शक कपिल की हंसी का मजा ले पाएंगे। फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ का जलवा जारी है।






