Ikkis Box Office Collection Day 3: फिल्म इक्कीस का जादू बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल सका है। पहले दिन न्यू ईयर की छुट्टी के बाद भी यह फिल्म कुछ खास कमाई नहीं कर सकी। वहीं, दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में 50 फीसदी की गिरावट नजर आई। आइए जानते हैं कि तीसरे दिन इस फिल्म का कारोबार कितना रहा है।
Kirti Kulhari: नए साल पर कीर्ति कुल्हारी का रिश्ता हुआ कंफर्म, जानिए कौन है वो एक्टर
तीसरे दिन का हाल (Ikkis Box Office Collection Day 3)
सैकनिल्क के मुताबिक इक्कीस ने तीसरे दिन 5 करोड़ रुपये की कमाई की है। ये आंकड़ा शाम तक के शुरुआती शोज का है। रात तक इसमें बदलाव नजर आता रहेगा। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई अब 20.15 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म में अगस्त्य नंदा अरुण खेत्रपाल की भूमिका में नजर आए हैं। यह उनकी दूसरी फिल्म है। फिल्म द आर्चीज से उन्होंने हिंदी सिनेमा में कदम रखा था। दूसरे फिल्म में शानदार अदाकारी के लिए उनकी खूब प्रशंसा हो रही है।
Ikkis Box Office Collection Day 2: ‘इक्कीस का दूसरे दिन नहीं चला जादू, जानें कुल कमाई
धुरंधर ने पहुंचाया इक्कीस को नुकसान
इक्कीस का निर्देशन श्रीराम राधवन ने किया है। उन्हें अंधाधुन जैसी फिल्म के लिए जाना जाता है। सस्पेंस थ्रिलर से इतर उन्होंने पहली बार वॉर फिल्म बनाई है। इक्कीस का मुकाबला बॉक्स ऑफिस पर धुरंधर से है। रणवीर सिंह की फिल्म की वजह से इक्कीस के कलेक्शन को भी नुकसान पहुंचता नजर आ रहा है। बता दें कि यह फिल्म पहले दिसंबर में रिलीज होनी थी, लेकिन धुरंधर की आंधी को देखते हुए इसे नए साल पर बड़े पर्दे पर लाया गया। हालांकि, इसके बावजूद भी फिल्म उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं कर पा रही है।
Dhurandhar Box Office Collection Day 29: बॉक्स ऑफिस पर 29वें दिन भी गरजी ‘धुरंधर’, जानें कुल कलेक्शन






