
अभिनेता Ajith Kumar अपनी फिल्म विदामुयार्ची के अलावा Good Bad Ugly की वजह से भी सुर्खियों में हैं। फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म पर लगातार हो रही चर्चाओं के बीच सोमवार को फिल्म की रिलीज डेट का एलान कर दिया गया है। इस फिल्म के निर्देशक आदिक रविचंद्रन ने एक नया पोस्टर जारी करते हुए इसकी रिलीज की तारीख बता दी है।
इन दिन रिलीज होगी Good Bad Ugly
निर्देशक के अनुसार Good Bad Ugly 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। एक्स पर साझा किए गए इस पोस्ट में अजित कुमार सफेद रंग के सूट में स्टाइल के साथ पिस्टल लिए सोफे पर बैठे नजर आ रहे हैं। पोस्टर के साथ आदिक ने लिखा, “गु़ड बैड अग्ली 10 अप्रैल को आ रही है।”
#GoodBadUgly arrives on April 10th
@MythriOfficial @SureshChandraa pic.twitter.com/K6N1x7uANT
— Adhik Ravichandran (@Adhikravi) January 6, 2025
Sonu Sood: जिस फिल्म से रातों रात मशहूर हुए सोनू सूद, उसके सीक्वल को क्यों ठुकराया? किया बड़ा खुलासा
हाल ही में टल गई थी रिलीज विदामुयार्ची
फिल्म ‘Good Bad Ugly’ में अजित कुमार के साथ तृषा कृष्णन, प्रसन्ना और सुनील मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस फिल्म के अलावा अजित विदामुयार्ची की वजह से भी सुर्खियों में हैं। पहले यह फिल्म पोंगल के समय रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसकी रिलीज डेट को अचानक टाल दिया गया।
Game Changer: गेम चेंजर के 4 गानों में क्यों खर्च हुए 75 करोड़? आखिरकार पता चल गया