Dhurandhar: रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर भारत में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ रही है। 5 दिसंबर को रिलीज हुई यह फिल्म पाकिस्तान और कई गल्फ देशों में बैन है। फिर भी पड़ोसी देश में इसका क्रेज कमाल का है। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।
Nidhhi Agerwal: निधि अग्रवाल को भीड़ घेरा, पुलिस ने दर्ज किया आयोजकों के खिलाफ मामला
पाकिस्तान में भी Dhurandhar का धमाल
रिपोर्ट्स के मुताबिक धुरंधर पाकिस्तान की सबसे ज्यादा पायरेटेड फिल्म बन गई है। वहां 20 लाख से ज्यादा अवैध डाउनलोड हो चुके हैं। इस फिल्म ने रजनीकांत की 2.0 और शाहरुख खान की रईस जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्म में कराची के ल्यारी इलाके की सच्चाई को दिखाने की वजह से पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है।
Dhurandhar: ‘रहमान डकैत’ संग कैसा था सौम्या टंडन का पहला दिन? अभिनेत्री ने साझा किया अनुभव
पाकिस्तान में ल्यारी पर बन रही फिल्म
वहां के अधिकारी नाराज हैं। जवाब में वे अपनी फिल्म मेरा ल्यारी जल्दी रिलीज कर रहे हैं, जो जनवरी 2026 में आएगी। यह ल्यारी की अच्छी छवि दिखाएगी। लेकिन बैन के बावजूद पाकिस्तानी दर्शक धुरंधर देखने को बेकरार नजर आ रहे हैं। टॉरेंट साइट्स, टेलीग्राम चैनल्स और वीपीएन से फिल्म डाउनलोड हो रही है। श्रीलंका, नेपाल और मलेशिया के सर्वर्स का इस्तेमाल किया जा रहा है। आदित्य धर निर्देशित धुरंधर सच्ची घटनाओं पर आधारित है। रणवीर भारतीय जासूस हमजा बने हैं। भारत में फिल्म रिकॉर्ड कमाई कर रही है। विवाद ने इसे बॉर्डर के पार भी हिट बना दिया है।








