Dhurandhar Box Office Collection Day 31: फिल्म धुरंधर की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर कायम है। यह फिल्म लगातार टिकट खिड़की पर कमाल दिखा रही है। रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की अदाकारी ने दर्शकों पर जबरदस्त जादू चलाया है। मेकर्स के आंकड़ों के अनुसार यह फिल्म 800 करोड़ की कमाई कर चुकी है। हालांकि, ट्रेड के मुताबिक फिल्म अभी इस आंकड़े से काफी पीछे है। आइए जानते हैं कि फिल्म ने अब तक कितना कारोबार कर लिया है।
Ikkis Box Office Collection Day 3: ‘धुरंधर’ के सामने ‘इक्कीस’ भी पस्त, जानें तीसरे दिन की कमाई
रुक नहीं रही धुरंधर (Dhurandhar Box Office Collection Day 31)
सैकनिल्क के मुताबिक धुरंधर ने 31वें दिन 12.75 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 772.25 करोड़ रुपये हो गई है। ट्रेड के आंकड़े के अनुसार यह फिल्म आने वाले दिनों में 800 करोड़ी क्लब में आसानी से पहुंच जाएगी। साथ ही, यह फिल्म पुष्पा 2 के हिंदी संस्करण के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ देगी।
Dhurandhar Box Office Collection Day 30: ‘धुरंधर’ ने 30वें दिन भी मचाया गदर, जानें कलेक्शन
सितारों ने अदाकारी से दिखाया कमाल
फिल्म में रणवीर सिंह एक जासूस की भूमिका में नजर आए हैं। वहीं, अक्षय खन्ना रहमान डकैत के किरदार में हैं। दोनों की अदाकारी की इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। पहले भाग के धमाल के बाद अब दर्शकों को फिल्म के दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार है। धुरंधर का निर्देशन आदित्य धर ने किया है। इससे पहले वह उरी द सर्जिकल स्ट्राइक नाम की ब्लॉकबस्टर फिल्म दे चुके हैं।
Kirti Kulhari: नए साल पर कीर्ति कुल्हारी का रिश्ता हुआ कंफर्म, जानिए कौन है वो एक्टर






