Dhurandhar Box Office Collection Day 27: फिल्म धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम नहीं ले रही है। टिकट खिड़की पर इस फिल्म ने शानदार कारोबार किया है। रणवीर सिंह अभिनीत यह फिल्म अब अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 के हिंदी वर्जन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने की तैयारी में है। आइए जानते हैं कि इस फिल्म ने अब तक कितना कारोबार किया है।
Ikkis vs Dhurandhar: क्या ‘धुरंधर’ के सामने टिक पाएगी ‘इक्कीस’? एडवांस बुकिंग हुई शुरू
27वें दिन भी छाई (Dhurandhar Box Office Collection Day 27)
सैकनिल्क के मुताबिक धुरंधर ने 27वें दिन 10.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। ये आंकड़ा दिन तक के शुरुआती शोज का है। रात तक इसमें बदलाव नजर आता रहेगा। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई अब 722.75 करोड़ रुपये हो चुकी है। यह फिल्म हिंदी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। इससे पहले यह रिकॉर्ड शाहरुख खान की फिल्म जवान के नाम था। साथ ही, यह इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी है। फिल्म छावा धुरंधर के बाद दूसरे नंबर पर है।
वर्ल्डवाइड भी मचा रही गदर
बता दें कि यह फिल्म वर्ल्डवाइड 1100 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर चुकी है। यह पठान और कल्कि 2898 एडी को पीछे छोड़ चुकी है और कई रिकॉर्ड तोड़ने के लिए आगे बढ़ रही है। फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो धुरंधर में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और आर माधवन जैसे सितारे हैं। फिल्म में सारा अर्जुन के किरदार की भी काफी तारीफ हो रही है। इस फिल्म का निर्देशन आदित्य धर ने किया है।
Dhurandhar Box Office Collection Day 26: ‘धुरंधर’ का धांसू प्रदर्शन जारी, जानें 26वें दिन का कलेक्शन






