Dhurandhar Box Office Collection Day 17: धुरंधर नाम की सुमानी बॉक्स ऑफिस पर फिर तेज हो गई है। फिल्म ने टिकट खिड़की पर एक बार और तेजी से कमाई करनी शुरू कर दी है। यह फिल्म 500 करोड़ी क्लब में पहुंच चुकी है और कई फिल्मों का रिकॉर्डतोड़ने के लिए आगे बढ़ रही है। आइए जानते हैं कि 17वें दिन इस फिल्म ने कितना कारोबार किया है।
Munawar Faruqui ने Elvish Yadav को बताया भाई, बोले- हम एक प्लेट में खाना खाते थे
धुरंधर की17वें दिन की कमाई (Dhurandhar Box Office Collection Day 17)
सैकनिल्क के मुताबिक 17वें दिन धुरंधर ने 38.5 करोड़ रुपये की कमाई की है। ये आंकड़ा शाम तक के शुरुआती शोज का है। रात तक इसमें बदलाव नजर आता रहेगा। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई अब 555.75 करोड़ रुपये हो गई है। यह फिल्म तेजी से गदर 2 को पीछे छोड़ने के लिए आगे बढ़ रही है। इसकी रफ्तार को देखते हुए पठान, एनिमल, स्त्री 2 और छावा के रिकॉर्ड भी खतरे में नजर आ रहे हैं।
Elvish Yadav ने NGO स्कैम के आरोपों पर दिया करारा जवाब, कहा- मैं मदद के लिए पैसे नहीं लेता
इन सितारों से सजी है धुरंधर
आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह फिल्म सत्य घटनाओं से प्रेरित है। फिल्म में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त और आर माधवन मुख्य भूमिकाओं में हैं। सभी की कलाकारी फैंस को काफी पसंद आ रही है। लंबी अवधि की होने के बावजूद भी फिल्म को बड़ी संख्या में देखने के लिए दर्शक पहुंच रहे हैं।
एनिमल बनाने वाले निर्देशक को कैसी लगी Dhurandhar? फिल्म देखकर कही ये बात






