Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri: कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की रोमांटिक कॉमेडी ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ कल 25 दिसंबर को क्रिसमस पर रिलीज हो रही है। लेकिन रिलीज से एक दिन पहले ही फिल्म की एडवांस बुकिंग चिंता बढ़ा रही है। बुधवार शाम तक फिल्म ने 3.44 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग ही की है। ब्लॉक सीट्स जोड़कर यह आंकड़ा थोड़ा ऊपर जाता है, लेकिन कुल मिलाकर शुरुआत कमजोर लग रही है।
Avatar Fire and Ash Box Office Collection Day 4: ‘अवतार 3’ मंडे टेस्ट में हुई फेल, जानें कलेक्शन
Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri को कितना कमाना होगा?
फिल्म का बजट करीब 90 करोड़ रुपये है। ऐसे में हिट होने के लिए पहले दिन कम से कम 15-18 करोड़ का कलेक्शन जरूरी माना जा रहा है। अगर ओपनिंग 8-10 करोड़ के आसपास रहती है तो इसे औसत शुरुआत कहा जाएगा। सबसे बड़ी चुनौती रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा रही है। दुनियाभर में 900 करोड़ के करीब कमाई कर चुकी है और क्रिसमस पर भी मजबूत पकड़ रखेगी।
18 Years of Welcome: वेलकम के 18 साल पूरे, अनिल कपूर ने साझा किया फिरोज खान से जुड़ा मजेदार किस्सा
भूल भुलैया 3 ने की थी शानदार एडवांस बुकिंग
कार्तिक की पिछली फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ ने शानदार एडवांस बुकिंग की थी, लेकिन इस बार बात अलग है। ट्रेलर और गानों को अच्छा रिस्पॉन्स मिला, लेकिन टिकट बिक्री में वह जोश नहीं दिख रहा। क्रिसमस की छुट्टी होने से वॉक-इन दर्शक मदद कर सकते हैं, खासकर फैमिली ऑडियंस। अगर दर्शकों की बातें पॉजिटिव रहीं तो फिल्म आगे बढ़ सकती है। नहीं तो यह फिल्म ‘धुरंधर’ की छाया में दब सकती है। फैंस को उम्मीद है कि कार्तिक-अनन्या की केमिस्ट्री और कॉमेडी स्क्रीन पर कमाल दिखाएगी। देखते हैं कल थिएटर्स में क्या होता है।








