विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क अभिनीत फिल्म Bad Newz को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। पहले दिन इसे देखने के बाद लोगों ने फिल्म को सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। वहीं, फिल्मी सितारों को भी यह फिल्म खूब पसंद आ रही है। इस लिस्ट में अब वामिका गब्बी का नाम भी शामिल हो गया है।
यह भी पढ़ें- Deva: टल गई देवा की रिलीज डेट, दमदार पोस्टर के साथ शाहिद कपूर ने दिया अपडेट
वामिका गब्बी ने की जमकर तारीफ
फिल्म खुफिया में अपनी अदाकारी से वाहवाही बटोर चुकीं वामिका ने बैड न्यूज को देखने को बाद इस फिल्म की जमकर तारीफ की है। अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक नोट के जरिए उन्हें फिल्म और पूरी टीम की प्रशंसा की। उन्होंने साझा किया कि उन्हें फिल्म बहुत पसंद आई है।
यह भी पढ़ें- Aadujeevitham The Goat Life: अब ओटीटी पर धमाल मचा रही आडुजीवितम, जानें कहां देख सकते हैं फिल्म
अभिनेत्री ने लिखा नोट
उनके इंस्टाग्राम नोट में लिखा है, “फिल्म देखी। बहुत मजा आया। बधाई हो। विक्की, तृप्ति और नेहा धूपिया, आप लोगों ने अपने किरदारों को बखूबी निभाया। एमी ओये!!! छा गए! आप बहुत शानदार शानदार अद्भुत थे। आपका मजेदार और मासूमियत से भरा अभिनय पसंद आया। पूरी टीम को बधाई।”
यह भी पढ़ें- Kalki 2898 AD Box Office Collection: 19वें दिन कल्कि 2898 एडी की कितनी कमाई?
बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही Bad Newz
बैड न्यूज का निर्देशन आनंद तिवारी ने किया है। फिल्म ने 19 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक दी। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने अच्छी शुरुआत की है। पहले दिन फिल्म ने बंपर कमाई करते हुए 8.5 करोड़ रुपये बटोर डाले। अक्षय कुमार की सरफिरा की तुलना में फिल्म को शानदार ओपनिंग मिली है।
यह भी पढ़ें- Indian 2 Box Office Collection Day 4: मंडे टेस्ट में फेल हुई इंडियन 2?
इस फिल्म में दिखेंगी वामिका
माना जा रहा है फिल्म को लेकर लोगों की हरी झंडी मिलने के बाद Bad Newz के कलेक्शन में शनिवार और रविवार के दिन उछाल देखने को मिल सकता है। वर्क फ्रंट की बात करें तो वामिका गब्बी जल्द ही बेबी जॉन में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म इसी साल के अंत में रिलीज होगी। फिल्म में वरुण धवन मुख्य अभिनेता के रूप में दिखेंगे।
यह भी पढ़ें- Indian 2 Box Office Collection: इंडियन 2 ने पहले दिन की दमदार कमाई
दो प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगे विक्की
वहीं, विक्की कौशल की बात करें तो वह Bad Newz के बाद छावा में नजर आने वाले हैं। फैंस को इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार है। इसके अलावा उनके पास लव एंड वॉर जैसा बड़ा प्रोजेक्ट भी है। फिल्म में वह आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन साझा करेंगे। इसका निर्देशन संजय लीला भंसाली कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Kubbra Sait: डेविड धवन की फिल्म में नजर आएंगी कुब्रा सैत