Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Box Office Collection Day 6: किस किसको प्यार करूं 2 बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फेल हो गई है। धुरंधर की आंधी यह फिल्म झेल नहीं सकी। अब तक इस फिल्म ने बेहद कम कमाई की है। पहला भाग हिट होने की वजह से फैंस को इससे काफी ज्यादा उम्मीदें थीं। हालांकि, गलत टाइमिंग पर रिलीज होने का इसको खामियाजा भुगतना पड़ा है। आइए जानते हैं कि फिल्म ने 6वें दिन कैसा कारोबार किया है।
Dhurandhar की दीवानी हुईं Preity Zinta, बोलीं- दोबारा देखूंगी फिल्म
छठे दिन का हाल (Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Box Office Collection Day 6)
सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने छठे दिन 65 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई अब 9.9 करोड़ रुपये हो गई है। फिल्म ज्विगाटो में सीरियल रोल करने के बाद कपिल शर्मा ने इस फिल्म से दोबारा कॉमेडी में वापसी की कोशिश की थी। हालांकि, उनकी ये कोशिश फीकी साबित हुई है।
Dhurandhar Box Office Collection Day 13 Live: धुरंधर ने 13वें दिन धुआं-धुआं किया बॉक्स ऑफिस
फिल्म की स्टारकास्ट
फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें कपिल के अलावा आयशा खान, त्रिधा चौधरी और वरीना हुसैन जैसी अभिनेत्रियां भी हैं। वहीं,मनजोत सिंह ने भी फिल्म में शानदार काम किया है। इस फिल्म का निर्देशन अनुकल्प गोस्वामी ने किया है। फिल्म की मौजूदा रफ्तार को देखते हुए अब इसका बजट के पास पहुंचना भी मुश्किल नजर आ रहा है।
Where is Akshaye Khanna: ‘धुरंधर’ की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद कहां हैं अक्षय खन्ना?






