John Abraham: भारतीय फुटबॉलर्स का एक गंभीर वीडियो जॉन अब्राहम ने सोशल मीडिया पर साझा किया है। यह वीडियो इस ओर संकेत दे रहा है कि ये खिलाड़ी इस समय संकट के दौर से गुजर रहे हैं। बॉलीवुड अभिनेता और नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी के मालिक जॉन अब्राहम ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “हमें शर्मा आनी चाहिए…हम यहां तक आ गए हैं।”
Ikkis Box Office Collection Day 4: ‘इक्कीस’ की कमाई में सुधार, जानें कितना रहा कलेक्शन
Shame on us … this is what we have come to. pic.twitter.com/BS5NZIlFvf
— John Abraham (@TheJohnAbraham) January 4, 2026
वीडियो में खिलाड़ियों ने की अपील (John Abraham Shared Video)
यह वीडियो भारतीय फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ियों की उस अपील का है, जिसमें उन्होंने विश्व फुटबॉल संस्था फीफा से हस्तक्षेप की गुहार लगाई है। वीडियो में भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी सुनील छेत्री समेत कई भारतीय और विदेशी ISL खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। वे गंभीर चेहरे के साथ कहते हैं, “जनवरी का महीना है, हमें इस समय ISL के प्रतिस्पर्धी मैच आपकी स्क्रीन्स पर दिखने चाहिए। लेकिन इसके बजाय, हम डर और निराशा से घिरे हुए हैं। भारतीय फुटबॉल का प्रशासन अब अपनी जिम्मेदारियां निभाने में असमर्थ है। हम स्थायी ठहराव की ओर बढ़ रहे हैं।”
फीफा से लगाई गुहार
खिलाड़ियों ने इसे “मानवीय, खेल और आर्थिक संकट” करार देते हुए कहा कि यह कोई राजनीतिक या टकराव की अपील नहीं, बल्कि जरूरत की पुकार है। वे FIFA से अनुरोध कर रहे हैं कि भारतीय फुटबॉल को बचाने के लिए कदम उठाएं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Ikkis Box Office Collection Day 3: ‘धुरंधर’ के सामने ‘इक्कीस’ भी पस्त, जानें तीसरे दिन की कमाई








