Ikkis Box Office Collection Day 1: नए साल के पहले दिन सिनेमाघरों में ‘इक्कीस‘ ने दस्तक दे दी है। यह वार ड्रामा 1971 की जंग के हीरो सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की सच्ची कहानी पर आधारित है। फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्या नंदा ने मुख्य रोल निभाया है। यह उनकी दूसरी फिल्म है। धर्मेंद्र भी बड़े रोल में हैं। यह उनकी आखिरी फिल्म है। जयदीप अहलावत जैसे दमदार एक्टर ने भी फिल्म में कमाल दिखाया है। इसका डायरेक्शन श्रीराम राघवन ने किया है। वह ‘अंधाधुन’ जैसी सस्पेंस फिल्मों के लिए मशहूर हैं।
अगस्त्य ने दिखाया कमाल
फिल्म की शुरुआती रिव्यूज काफी अच्छे आ रहे हैं। अगस्त्या का अरुण खेत्रपाल वाला रोल लोगों को प्रभावित कर रहा है। वह युवा सैनिक की मासूमियत और बहादुरी अच्छे से दिखाने में कामयाब रहे हैं। धर्मेंद्र का इमोशनल रोल दिल छू रहा है। जयदीप अहलावत की एक्टिंग को सराहा जा रहा है। फिल्म को संवेदनशील और ईमानदार कहानी के लिए पसंद किया जा रहा है।
Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Box Office Collection: ‘किस किसको प्यार करूं 2’ ने कुल कितनी कमाई की?
पहले दिन कैसा रहा हाल? (Ikkis Box Office Collection Day 1)
बॉक्स ऑफिस की बात करें तो पहले दिन कमाई धीमी है। शुरुआती शोज में फिल्म ने कम टिकटें बेचीं। पहले दिन फिल्म ने 7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म के लिए सबसे बड़ी चुनौती ‘धुरंधर’ है जो अभी भी थिएटर्स में छाई हुई है। नए साल की छुट्टी होने से फैमिली दर्शक इस फिल्म की मदद कर सकते हैं। अगर दर्शकों की बातें अच्छी रहीं तो फिल्म आगे बढ़ सकती है।
Dhurandhar Box Office Collection Day 27: ‘धुरंधर’ ने 27वें दिन भी मचाया गदर, जानें कुल कलेक्शन






