Kalki 2898 AD की धूम हर तरफ देखने को मिल रही है। फिल्म की अब तक कई दिग्गजों की प्रशंसा की है। इस सूची में Vijay Deverakonda का नाम भी शामिल हो गया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म की तारीफ में खूब कसीदे पढ़े हैं।
कल्कि 2898 एडी बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा कारोबार कर रही है। पहले दिन 95.3 करोड़ की कमाई करने के बाद फिल्म ने दूसरे दिन 54 करोड़ रुपये बटोर डाले। आम दर्शकों के साथ दिग्गज सितारों को भी यह फिल्म खूब पसंद आ रही है।
यह भी पढ़ें- Bad Newz Trailer: कॉमेडी के फुल डोज से भरपूर है बैड न्यूज का ट्रेलर, विक्की-तृप्ति और एमी विर्क ने जीता दिल
Vijay Deverakonda ने की जमकर तारीफ
हाल ही में Vijay Deverakonda ने एक्स पोस्ट के जरिए Kalki 2898 AD की जमकर तारीफ की। इस दौरान उन्होंने उम्मीद जताई की फिल्म 1000 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करेगी। उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, अभी-अभी फिल्म देखी। मुझे नहीं पता कि क्या कहूं.. भारतीय सिनेमा का नया स्तर देखकर अभिभूत हूं। मुझे उम्मीद है कि यह 1000 करोड़ और उससे ज्यादा कमाएगी.. ।”
Just watched the film.
I don’t know what to say..
Overwhelmed
Indian cinema new level unlocked
Wth was that!
I hope it makes a 1000 crores and more.. ❤️#Kalki2898AD— Vijay Deverakonda (@TheDeverakonda) June 29, 2024
यह भी पढ़ें- Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 2: ‘कल्कि 2898 एडी’ के कलेक्शन में आई बड़ी गिरावट, हुई इतनी कमाई
Rajinikanth ने पोस्ट में लिखी दिल छू लेने वाली बात
बता दें कि इससे पहले भी कई साउथ सितारों Kalki 2898 AD की जमकर प्रशंसा कर चुके हैं। हाल ही में रजनीकांत ने एक्स पर फिल्म और इसकी टीम को लेकर खास नोट साझा किया था। उन्होंने लिखा, “फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ देख ली। वाह! क्या शानदार फिल्म है। निर्देशक नाग अश्विन ने भारतीय सिनेमा को एक अलग ही स्तर पर लाकर खड़ा कर दिया है। इस फिल्म के लिए मेरे करीबी दोस्त अश्वित दत्त को बहुत बधाई’।” इस पोस्ट में उन्होंने अमिताभ बच्चन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और कमल हासन को भी टैग करते हुए उनकी प्रशंसा की है।
यह भी पढ़ें- Hina Khan Breast Cancer: तीसरे स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं हिना खान, अभिनेत्री ने बयां किया दर्द
Kalki 2898 AD में छह सितारों का है कैमियो
बड़े बजट में बनकर तैयार हुई कल्कि 2898 एडी में प्रभास के साथ अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी अहम भूमिकाओं में हैं। इन सितारों के अलावा फिल्म में छह कैमियो रोल भी हैं, जिसे देखकर फैंस भी हैरान हैं। इस फिल्म फिल्म में विजय देवरकोंडा, मृणाल सेन, दुलकर सलमान, रामगोपाल वर्मा, एसएस राजामौली और ब्रह्मानंदम की भी झलक देखने को मिली है।
वर्ल्डवाइड बंपर कमाई कर रही फिल्म
कल्कि 2898 एडी केवल भारत में ही नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी बंपर कमाई कर रही है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने दो दिन में बॉक्स ऑफिस पर 298.5 करोड़ रुपये (ग्रॉस) का कलेक्शन कर लिया है। कमाई के ये आंकड़े निर्माताओं ने आधिकारिक रूप से जारी किए हैं।
शनिवार को टी-20 फाइनल मुकाबला होने की वजह से फिल्म के कलेक्शन पर कुछ असर पड़ सकता है। हालांकि, इस भरपाई रविवार को होने की पूरी उम्मीद दिग्गज जता रहे हैं। माना जा रहा है कि पहले हफ्ते में ही यह फिल्म वर्ल्डवाइड 500 करोड़ रुपये आराम से कमा लेगी।
कल्कि 2898 एडी ने इस गुरुवार यानी 27 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। फिल्म का निर्देशन नाग अश्विन ने किया है। इससे पहले वह महानती नाम की फिल्म का निर्देशन कर चुके हैं। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी।