O Romeo: बॉलीवुड में इन दिनों एक फिल्म की चर्चा धीरे-धीरे लेकिन जोर पकड़ रही है। इस फिल्म का नाम है ओ रोमियो। अभी तो इसका शोर कम है, लेकिन फिल्म के पीछे की टीम इतनी मजबूत है कि यह 2026 की सबसे दिलचस्प फिल्मों में से एक बनने वाली है। इस फिल्म को निर्देशित मशहूर फिल्ममेकर विशाल भारद्वाज कर रहे हैं।
Border 2 Teaser: लाहौर तक गुंजेगी ‘बॉर्डर 2’ की दहाड़, फिल्म का दमदार टीजर हुआ रिलीज
O Romeo से फैंस को उम्मीदें ज्यादा
शाहिद ने विशाल की निर्देशन में कई यादगार परफॉर्मेंस दी हैं। दोनों की जोड़ी पहले कमीने (2009), हैदर (2014) और रंगून (2017) जैसी फिल्मों में साथ आ चुकी है। हर बार शाहिद ने गहरे और जटिल किरदार निभाए है जो दर्शकों को पसंद आए। इस बार भी फैंस को एक दमदार कहानी और शानदार अभिनय की उम्मीद है।
कब रिलीज होगी O Romeo?
विशाल की आने वाली फिल्म की कास्ट और भी मजबूत है। फिल्म की लीड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी हैं। साथ ही, दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर भी हैं, जिनकी मौजूदगी फिल्म को गहराई देगी। हाल ही में खबर आई है कि सपोर्टिंग रोल्स में विक्रांत मैसी, तमन्ना भाटिया और दिशा पटानी जैसे कलाकार भी जुड़ गए हैं। यह फिल्म प्रोड्यूस साजिद नाडियाडवाला कर रहे हैं। ओ रोमियो वैलेंटाइन डे के मौके पर 13 फरवरी 2026 को रिलीज होगी । रोमांटिक टच के साथ एक्शन थ्रिलर होने की वजह से यह तारीख परफेक्ट लग रही है।
Aukaat Ke Bahar की सफलता पर भावुक हुए Elvish Yadav, लोगों से कहा- आप समर्थक नहीं मेरा परिवार हैं








