Pushpa 2 Box Office Collection Worldwide Day 4: फिल्म पुष्पा 2 द रूल ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल करते हुए न केवल भारत, बल्कि विदेशों में भी शानदार कमाई की है। अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म ने बाहुबली 2, केजीएफ 2 और कल्कि 2898 एडी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है। आइए जानते हैं कि फिल्म ने विदेश में कौन सा कारनामा कर दिखाया है।
Pushpa 2 का पहले दिन से लेकर अब तक का सफर
फिल्म की शुरुआत धमाकेदार रही थी। पहले दिन Pushpa 2 ने ₹164.25 करोड़ का कलेक्शन किया, जिसमें तेलुगु संस्करण से ₹80.3 करोड़, हिंदी संस्करण से ₹70.3 करोड़, तमिल से ₹7.7 करोड़, कन्नड़ से ₹1 करोड़ और मलयालम से ₹4.95 करोड़ की कमाई शामिल थी। दूसरे दिन कलेक्शन में हल्की गिरावट देखने को मिली, लेकिन फिल्म ने तीसरे दिन जबरदस्त उछाल मारा और ₹119.25 करोड़ की कमाई की। चौथे दिन यानी रविवार को फिल्म ने ₹113.76 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया, जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन ₹501.71 करोड़ तक पहुंच गया था।
Pushpa 2 Box Office Collection Day 4: पुष्पा 2 की चल रही आंधी, चार दिन में कमाई 500 करोड़ के पार
सबसे तेज 800 करोड़ कमाने वाली फिल्म बनी Pushpa 2
पुष्पा 2 ने चार दिनों में ही ₹829 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है, और यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। फिल्म ने न केवल घरेलू बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई, बल्कि विदेशों में भी अपनी शानदार पहुंच दिखाई। अब तक फिल्म ने बाहुबली 2, केजीएफ 2 और कल्कि 2898 एडी जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया है।
BIGGEST INDIAN FILM is the BIGGEST WILDFIRE AT THE BOX OFFICE 💥💥#Pushpa2TheRule becomes the FASTEST INDIAN FILM to cross 800 CRORES Gross worldwide with a 4 day collection of 829 CRORES ❤🔥
RULING IN CINEMAS.
Book your tickets now!
🎟️ https://t.co/eJusnmNS6Y#Pushpa2… pic.twitter.com/aGgoUrOy92— Pushpa (@PushpaMovie) December 9, 2024
पांचवे दिन की शानदार कमाई
भारत में फिल्म ने पांचवे दिन भी अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखते हुए ₹29.32 करोड़ की कमाई की। अब इसका कुल कलेक्शन ₹558 करोड़ तक जा पहुंचा है। ये आंकड़े अभी शुरुआती हैं, जो देर रात तक बदल सकते हैं। Pushpa 2 का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन लगातार मजबूत बना हुआ है, और फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों में खींचने में सफल हो रही है।
Pushpa The Rule Part 2 Box Office Collection Day 2: ‘पुष्पा 2’ ने दूसरे दिन जमकर छापे नोट
भारतीय सिनेमा में एक मील का पत्थर
यह कहना गलत नहीं होगा कि Pushpa 2 भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक नया मील का पत्थर साबित हो रही है। फिल्म ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया, बल्कि दर्शकों के दिलों में भी अपनी खास जगह बना ली है। इसकी सफलता ने दिग्गजों को भी हैरान कर दिया है।