
Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 20: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2: द रूल ने तीसरे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी शानदार कमाई जारी रखी है। फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुए आज 20 दिन हो चुके हैं। वीकेंड पर जहां फिल्म ने शानदार कमाई की। वहीं, वीकडेज में भी इसकी कमाई शानदार रही। अब, फिल्म की आज की कमाई के आंकड़े सामने आए हैं, और चलिए जानते हैं कि आज फिल्म ने कितनी कमाई की।
Pushpa 2 की मंगलवार की कमाई
आज, यानी तीसरे मंगलवार को भी Pushpa 2 ने बेहतरीन कमाई की है। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने 20वें दिन 12.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। पिछले दिन यानी तीसरे सोमवार को फिल्म ने 13 करोड़ रुपये की कमाई की थी। आंकड़ों में और भी इजाफा होने की संभावना है, जिससे उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म की कमाई में और भी उछाल आ सकता है।
पुष्पा 2 ने रचा इतिहास
Pushpa 2 की अब तक की कुल कमाई 1088.16 करोड़ रुपये हो चुकी है। इसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड बना लिया है, जिसे तोड़ना किसी और फिल्म के लिए आसान नहीं होगा। फिल्म ने बाहुबली 2 के भारतीय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1030.42 करोड़ रुपये को पीछे छोड़ते हुए पहले स्थान पर अपनी जगह बनाई है। हिंदी में यह फिल्म काफी ज्यादा कमाल दिखा रही है। हिंदी में इस फिल्म ने मंगलवार को 11.5 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं, इसने हिंदी में कुल 701.65 करोड़ का कलेक्शन कर लिया। फिल्म ने इतिहास रचते हुए 700 करोड़ी क्लब की शुरुआत कर दी है।