Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Box Office Collection Day 7: फिल्म किस किसको प्यार करूं 2 बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो चुकी है। बेहद कम कमाई की वजह से यह फिल्म डिजास्टर घोषित हो चुकी है। अब यह फिल्म सिनेमाघरों में अपने आखिरी दिन गिन रही है। आइए जानते हैं कि इस फिल्म ने सातवें दिन कितना कारोबार किया है।
सातवें दिन हुई महाफ्लॉप! (Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Box Office Collection Day 7)
सैकनिल्क के मुताबिक इस फिल्म ने गुरुवार को 75 लाख रुपये की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई अब 10.85 करोड़ रुपये हो गई है। फिल्म की इस रफ्तार को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि यह फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत के बराबर भी नहीं पहुंच पाएगी।
क्या Dhurandhar के सामने Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri को रिलीज कर मेकर्स कर रहे बड़ी गलती?
लोगों को सिनेमाघर तक खींचने में नाकाम साबित हुए कपिल शर्मा
इस फिल्म को सबसे बड़ा नुकसान धुरंधर ने पहुंचाया है। फैमिली ऑडियंस ने भी इस फिल्म को ज्यादा तरजीह न दी। कपिल शर्मा ने इस फिल्म के जरिए लोगों को हंसाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह ऐसा करने में नाकाम साबित हुए हैं। बॉक्स ऑफिस पर जल्द ही अवतार 3 और तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी आने वाली हैं। दोनों ही फिल्मों के आने से टिकट खिड़की पर किस किसको प्यार करूं का खेल पूरी तरह खत्म हो जाएगा।
Elvish Yadav ने Mridul को बताया भाई, एविक्शन पर कह दी ये बड़ी बात






