Dhurandhar Box Office Collection Day 32: फिल्म ‘धुरंधर‘ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है। इस फिल्म ने अब तक कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। लगातार एक महीने तक तेज रफ्तार से दौड़ने के बाद अब इस फिल्म की रफ्तार टिकट खिड़की पर धीमी होती नजर आ रही है। आइए जानते हैं कि इस फिल्म ने अब तक कितना कारोबार कर लिया है।
भारतीय फुटबॉल संकट, खिलाड़ियों की FIFA से गुहार, John Abraham ने कहा- ‘हमें शर्म आनी चाहिए’
सुस्त पड़ी धुरंधर की रफ्तार (Dhurandhar Box Office Collection Day 32)
धुरंधर की कमाई की गति अब बॉक्स ऑफिस पर थमने लगी है। सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने 32वें दिन 4.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 776.75 करोड़ रुपये हो गई है। बता दें कि मेकर्स के आंकड़ों के मुताबिक यह फिल्म 800 करोड़ रुपये पार कर चुकी है। लेकिन ट्रेड वेबसाइट के अनुसार फिल्म अभी इस क्लब से थोड़ी दूर नजर आ रही है।
Jana Nayagan: ‘जन नेता’ के ट्रेलर में AI वॉटरमार्क का मचा हल्ला, विजय की आखिरी फिल्म पर उठे सवाल
लोगों को दूसरे भाग का इंतजार
फिल्म में रणवीर सिंह ने शानदार अदाकारी दिखाई है। वहीं, अक्षय खन्ना की एक्टिंग के लोग कायल हो गए हैं। इस फिल्म में संजय दत्त, आर माधवन और अर्जुन रामपाल भी हैं। सभी ने अपने हिस्से के किरदार को बखूबी निभाया है। अब दर्शकों को फिल्म के दूसरे भाग का बेसब्री से इंतजार है। यह 19 मार्च को रिलीज होगी।.फिल्म का यश स्टारार टॉक्सिक से है। इस बॉक्स ऑफिस पर इस साल की सबसे बड़ी टक्कर मानी जा रही है।
Ikkis Box Office Collection Day 4: ‘इक्कीस’ की कमाई में सुधार, जानें कितना रहा कलेक्शन






