Dhurandhar Box Office Collection Day 23: रणवीर सिंह की स्पाई थ्रिलर ‘धुरंधर‘ बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ रही है। रिलीज को एक महीना होने वाला है, लेकिन फिल्म की कमाई की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही। चौथे वीकेंड में भी दर्शक थिएटर्स की ओर खिंचे चले आ रहे हैं।
चौथे शनिवार का हाल (Dhurandhar Box Office Collection Day 23)
चौथा शुक्रवार फिल्म के लिए शानदार रहा। इस दिन ‘धुरंधर’ ने करीब 15 करोड़ रुपये की कमाई की। फिर शनिवार को तो कमाल हो गया। सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने 20.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इससे फिल्म की कुल घरेलू कमाई 668 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई है।
फिल्म में हैं ये सितारे
आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म एक्शन, थ्रिल और इमोशंस का परफेक्ट मिक्स है। रणवीर सिंह का दमदार रोल, अक्षय खन्ना की इंटेंस एक्टिंग और संजय दत्त का सपोर्टिंग किरदार सब कुछ दर्शकों को पसंद आ रहा है। यही वजह है कि नई रिलीज फिल्मों के बावजूद ‘धुरंधर’ थिएटर्स में छाई हुई है।
Dhurandhar Box Office Collection Day 22: ‘धुरंधर’ की धाकड़ कमाई जारी, जानें 22वें दिन का कलेक्शन
वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ की कमाई कर चुकी है फिल्म
ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि चौथा वीकेंड इतना मजबूत रहना बड़ी बात है। फिल्म पहले ही वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है। अब यह बड़े रिकॉर्ड्स की ओर बढ़ रही है। फैंस सोशल मीडिया पर जश्न मना रहे हैं। रणवीर की यह सफलता बॉलीवुड के लिए भी खुशखबरी है। देखते हैं आगे यह तूफान कितने और दिन चलता है।






