Dhurandhar Box Office Collection Day 15: फिल्म धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम नहीं ले रही है। फिल्म ने की रफ्तार कम होती नहीं दिख रही है। फिल्म को देखने के लिए अभी भी सिनेमाघरों के बाहर भारी भीड़ नजर आ रही है। इस फिल्म ने अब तक कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। आइए जानते हैं कि 15वें दिन इस फिल्म का हाल कैसा रहा है।
3 Idiots Sequel में होंगे ‘4 इडियट्स’, चौथा सुपरस्टार ढूंढ रहे मेकर्स
15वें दिन का हाल (Dhurandhar Box Office Collection Day 15)
15वें दिन भी यह फिल्म टिकट खिड़की पर तगड़ी पकड़ बनाए हुए है। सैकनिल्क के मुताबिक इस फिल्म ने दूसरे तीसरे शुक्रवार को 20.17 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। ये आंकड़ा शाम तक के शुरुआती शोज का है। रात तक इसमें बदलाव नजर आता रहेगा। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई अब 480.67 करोड़ रुपये हो गई है। फिल्म की रफ्तार को देखते हुए कहा जा सकता है कि यह जल्द ही छावा को पीछे छोड़कर साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन सकती है।
Dhurandhar: पाकिस्तान में भी रिकॉर्ड बना रही ‘धुरंधर’, लोगों पर चढ़ा फिल्म देखने का जुनून
स्पाई यूनिवर्स की बदल गई परिभाषा
इस फिल्म ने स्पाई थ्रिलर फिल्मों की परिभाषा बदलकर रख दी है। सत्य घटना पर आधारित यह फिल्म लोगों को खूब लुभा रही है। वॉर, वॉर 2, टाइगर जिंदा है और टाइगर 3 को धूल चटाने के बाद अब यह फिल्म पठान को मात देने की ओर बढ़ रही है। दिग्गज तो यहां तक कह रहे हैं कि फिल्म रफ्तार अगर ऐसी ही बनी रही तो यह जवान के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पीछे छोड़ देगी। जवान ने सभी भाषाओं का मिलाकर 640 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
Nidhhi Agerwal: निधि अग्रवाल को भीड़ घेरा, पुलिस ने दर्ज किया आयोजकों के खिलाफ मामला






