hurandhar Box Office Collection Day 14 Live: फिल्म धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम नहीं ले लही है। टिकट खिड़की पर इस फिल्म ने अपनी रफ्तार कम करने से इनकार कर दिया है। साढ़े तीन घंटे का रनटाइम होने के बावजूद फिल्म को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं। आइए जानते हैं कि इस फिल्म ने अब तक कितना कारोबार कर लिया है।
Elvish Yadav ने Mridul को बताया भाई, एविक्शन पर कह दी ये बड़ी बात
धुरंधर का धमाल जारी (Dhurandhar Box Office Collection Day 14 Live)
धुरंधर हर दिन के साथ टिकट खिड़की पर नए रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने 14वें दिन 23 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 460.25 करोड़ रुपये हो गई है। इसी के साथ यह फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 (435.33 करोड़) को भी मात दे चुकी है।
Ikkis की रिलीज डेट टली, क्लैश से बचने के लिए मेकर्स ने लिया फैसला
धुरंधर में छा गए अक्षय खन्ना
फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो रणवीर सिंह की अदाकारी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। हालांकि, सबसे ज्यादा तारीफ अक्षय खन्ना की हो रही है। उन्होंने रहमान डकैत का किरदार निभाया है। फैंस को उनका अंदाज काफी पसंद आ रही है। इसके अलावा फिल्म में संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और आर माधवन जैसे सितारे भी हैं। सारा अर्जुन और राकेश बेदी ने भी फिल्म में शानदार काम किया है। इस फिल्म का निर्देशन आदित्य धर ने किया है। लोगों को फिल्म के दूसरे भाग का बेसब्री से इंतजार है।
क्या Pakistan में रिलीज हो गई Dhurandhar? यहां जानें पूरी बात






