
अभिनेता Ajith Kumar सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल, उनकी कार दुबई ग्रैंड प्रीक्स की प्रैक्टिस सत्र के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गई। खतरनाक मोड़ों की वजह से अभिनेता की कार के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि अभिनेता को इस दौरान चोट नहीं आई। वह सही सलामत कार से बाहर निकलते हुए नजर आए।
यह भी पढ़ें- Good Bad Ugly: गुड बैड अग्ली के पोस्टर में दिखा अजित कुमार का स्वैग, जानें कब होगी रिलीज
Ajith Kumar की कार हुई बुरी तरह क्रैश
Ajith Kumar की रेसिंग टीम ने इस दुर्घटना का वीडियो शेयर किया, जिसमें यह बात साफ कही गई है कि यह एक प्रैक्टिस सत्र के दौरान हुआ। टीम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, “अजित कुमार की प्रैक्टिस में जबर्दस्त क्रैश, लेकिन वह सुरक्षित बाहर निकल आए। ऑफिस का एक और दिन… यही है रेसिंग।”
View this post on Instagram
इस दिन से शुरू होगा ग्रैंड प्रीक्स
बता दें कि Ajith Kumar की टीम दुबई ग्रांड प्रीक्स की तैयारी में लगी हुई है। यह 9 जनवरी से शुरू होने वाला है। सितंबर में अभिनेता ने अपनी खुद की रेसिंग टीम ‘अजित कुमार रेसिंग” लॉन्च की थी। शालिनी ने टीम के ब्रोशर का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए अपने पति को शाउट-आउट दिया था। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि वह एक बार फिर कार रेसिंग में लौटे हैं।