The Raja Saab Box Office Collection Day 7: प्रभास की नई फिल्म ‘दी राजा साब‘ बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों के मुताबिक कमाल नहीं दिखा पाई है। यह हॉरर-कॉमेडी फिल्म 9 जनवरी 2026 को संक्रांति के मौके पर रिलीज हुई थी। फिल्म की ओपनिंग फीकी थी। उसके बाद कलेक्शन में तेजी से गिरावट आई।
The Raja Saab Box Office Collection Day 3: ‘दी राजा साब’ की हालत तीसरे दिन हुई पतली
सातवें दिन का हाल (The Raja Saab Box Office Collection Day 7)
सैकनिल्क जैसी विश्वसनीय वेबसाइट के अनुसार फिल्म ने सातवें दिन (पहले गुरुवार) 5.65 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया। इससे फिल्म की कुल भारतीय नेट कमाई अब लगभग 130.40 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। फिल्म ने पहले वीकेंड में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। वहीं, वीकडेज में भी इस फिल्म का बुरा हाल है। सोमवार से ही इस फिल्म का कलेक्शन एकदम नीचे आ गया। कई लोगों का कहना है कि फिल्म को मिली-जुली समीक्षाएं और कमजोर वर्ड ऑफ माउथ इसका बड़ा कारण है।
Ikkis Box Office Collection Day 10: ‘इक्कीस’ का 10वें दिन हाल बेहाल, जानें कुल कमाई
दी राजा साब का हाल बेहाल
फिल्म में प्रभास के अलावा संजय दत्त, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल जैसे कलाकार हैं। निर्देशक मारुति ने इसे हॉरर, कॉमेडी और फैंटसी का मेल बनाया था, लेकिन दर्शकों को कहानी और स्क्रिप्ट में वो मजा नहीं मिला जो वह चाहते थे। बड़े बजट वाली इस फिल्म के लिए अब तक का कलेक्शन निराशाजनक माना जा रहा है। कई ट्रेड एनालिस्ट इसे प्रभास की हाल की फिल्मों में एक बड़ा झटका बता रहे हैं। संक्रांति की छुट्टी का फायदा इस फिल्म को नहीं मिल सकी है। अभी हालात ऐसे हैं कि फिल्म फ्लॉप की कैटेगरी में आती दिख रही है। फैंस अभी भी प्रभास के स्टारडम पर भरोसा रखते हैं, लेकिन बॉक्स ऑफिस के आंकड़े साफ बता रहे हैं कि स्टार पावर के साथ अच्छी कहानी भी जरूरी है। प्रभास की अगली फिल्मों पर अब सबकी नजरें टिकी हुई हैं।





