Dhurandhar Box Office Collection Day 22: ‘धुरंधर‘ की धाकड़ कमाई जारी है। फिल्म टिकट खिड़की पर रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन कर रही है। बीते दिन यानी 25 दिसंबर को इस फिल्म ने 26 करोड़ रुपये का कारोबार कर बड़ा धमाल मचाया। आइए जानते हैं कि इस फिल्म ने 22वें दिन कितना कलेक्शन किया है।
‘धुरंधर’ का धमाल जारी (Dhurandhar Box Office Collection Day 22)
धुरंधर का धमाल बॉक्स ऑफिस पर जारी है। 22वें दिन इस फिल्म ने 15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। ये आंकड़ा सुबह के शुरुआती शोज का है। रात तक इसमें बदलाव नजर आता रहेगा। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई अब 648.5 करोड़ रुपये हो गई है। माना जा रहा है कि आने वाले सप्ताह तक यह फिल्म 700 करोड़ी क्लब में पहुंच जाएगी। अगर ऐसा होता है तो यह पहली बॉलीवुड फिल्म होगी जो यह कारनामा कर दिखाएगी।
Mridul ने क्रिसमस पर बच्चों को दिए गिफ्ट्स, बच्चों की शिक्षा के लिए जज्बा देख लोग कर रहे तारीफ
‘पुष्पा 2’ के पीछे पड़ी ‘धुरंधर’
बीते दिन धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर 26 करोड़ रुपये का कारोबार किया। तीसरे हफ्ते में फिल्म ने कुल 173 करोड़ रुपये बटोरे। फिल्म की यह मजबूत पकड़ दिखाती है कि धुरंधर किस तरह से पुष्पा 2 क रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने के लिए आगे बढ़ रही है। फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्देशन आदित्य धर ने किया है। इससे पहले वह उरी द सर्जिकल स्ट्राइक नाम की फिल्म बना चुके हैं।
Dhurandhar Box Office Collection Day 21: धुरंधर की सुनामी 21वें दिन हुई तेज, जानें कलेक्शन






