Akhanda 2 Box Office Collection Day 7: अखंडा 2 बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो चुकी है। ये हम नहीं कह रहे, बल्कि फिल्म के कमाई के आंकड़े पूरी दास्तां बयां कर रहे हैं। नंदमुरी बालकृष्ण अभिनीत यह फिल्म टिकट खिड़की पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी है। आइए जानते हैं कि इस फिल्म ने सातवें दिन कैसा कारोबार किया है।
अखंडा 2 हुई फेल (Akhanda 2 Box Office Collection Day 7)
अखंडा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर साधारण शुरुआत की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपये है। इस हिसाब से फिल्म पहले दिन कमाई नहीं कर सकी। 22.5 करोड़ की ओपनिंग के बाद फिल्म के कलेक्शन लगातार गिरते चले जा रहे हैं। सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने सातवें दिन 2.5 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई अब 76.4 करोड़ रुपये हो गई है।
100 करोड़ तक भी नहीं पहुंच सकी अखंडा 2
फिल्म की घटती रफ्तार को देखते हुए अब अखंडा 2 का भारत में 100 करोड़ का नेट कलेक्शन कर पाना मुश्किल लग रहा है। फिल्म के वीएफएक्स से लेकर इसके एक्शन तक को दर्शक पसंद नहीं कर रहे हैं। हिंदी वर्जन में फिल्म का तो और भी बुरा हाल रहा है। रिलीज से पहले इसे पैन इंडिया फिल्म के रूप में प्रचारित किया गया था, लेकिन अखिल भारतीय स्तर पर यह फिल्म कहीं भी टिकती हुई नजर नहीं आ रही है।
Elvish Yadav ने Mridul को बताया भाई, एविक्शन पर कह दी ये बड़ी बात






