Site icon Filmi Hoon

Ranveer Singh Yami Gautam: पर्दे पर कमाल दिखाएगी रणवीर-यामी की जोड़ी, इस फिल्म के लिए आए साथ

Yami Gautam Ranveer Singh

इंस्टाग्राम: यामी गौतम, रणवीर सिंह

Ranveer Singh Yami Gautam New Film: रणवीर सिंह लंबे समय से बड़े पर्दे पर नजर नहीं आए हैं। उनकी पिछली फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी पिछले साल 28 जुलाई को रिलीज हुई थी। इस बीच उनकी आगामी फिल्मो को लेकर एक बड़ा अपडटे आया है। अभिनेता जल्दी आदित्य धर की फिल्म में नजर आने वाले हैं।

यह भी पढ़ें- Bad Newz: वामिका गब्बी को पसंद आई बैड न्यूज, सोशल मीडिया पर की जमकर तारीफ

जमेगी Ranveer Singh – Yami Gautam की जोड़ी

इंस्टाग्राम: यामी गौतम, रणवीर सिंह

इस फिल्म का नाम धुरंधर बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब इस फिल्म में Ranveer Singh – Yami Gautam की जोड़ी जमने वाली है। बताया जा रहा है कि फिल्म में वह मुख्य अभिनेत्री के रूप में दिखेंगे। वहीं, इस फिल्म को लेकर यह जानकारी भा सामने आई है कि इसमें संजय दत्त, आर माधवन, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल भी नजर आने वाले हैं।

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: बिग बॉस के नए सीजन पर चर्चाएं तेज, जानें कब शुरू होगा शो

धारा 370 में दिखाया था कमाल

इंस्टाग्राम: यामी गौतम

मां बनने के बाद Yami Gautam की यह पहली फिल्म होगी, जिसमें वह अदाकारी का जलवा दिखाती नजर आने वाली हैं। इस फिल्म से पहले वह आर्टिकल 370 में नजर आई थीं। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अच्छी कमाई की थी। प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने टिकट खिड़की पर कुल 77.98 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था।

यह भी पढ़ें- Deva: टल गई देवा की रिलीज डेट, दमदार पोस्टर के साथ शाहिद कपूर ने दिया अपडेट

खुफिया अफसर बनेंगे रणवीर सिंह

इंस्टाग्राम: रणवीर सिंह

Ranveer Singh – Yami Gautam की इस फिल्म को लेकर पीपिंगमून की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि अभिनेता इसमें एक खुफिया भारतीय अफसर के रूप में नजर आएंगे, जिसकी तैनाती पाकिस्तान में है। वहीं, फिल्म में संजय दत्त नकारात्मक भूमिका में नजर आ सकते हैं। हालांकि, इसको लेकर अब तक कोई आधिकारिक एलान नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें- Aadujeevitham The Goat Life: अब ओटीटी पर धमाल मचा रही आडुजीवितम, जानें कहां देख सकते हैं फिल्म

अगले साल रिलीज होगी फिल्म

Ranveer Singh-Yami Gautam की इस फिल्म की कहानी के बारे में मेकर्स ने अब तक सार्वजनिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह अभी प्री-प्रोडक्शन के चरण में है। भारत के साथ अन्य देशों में भी धुरंधर का फिल्मांकन किया जाना है। फिल्म का निर्माण जियो स्टूडियोज और आदित्य धर मिलकर कर रहे हैं। माना जा रहा है कि यह फिल्म अगले साल की दूसरी छमाही में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें- Kalki 2898 AD Box Office Collection: 19वें दिन कल्कि 2898 एडी की कितनी कमाई?

Exit mobile version