Site icon Filmi Hoon

Aadujeevitham The Goat Life: अब ओटीटी पर धमाल मचा रही आडुजीवितम, जानें कहां देख सकते हैं फिल्म

Aadujeevitham The Goat Life

फोटो क्रेडिट: यूट्यूब ग्रैब

Aadujeevitham The Goat Life on Netflix: मलयालम सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन की गिनती भारतीय सिनेमा के शानदार अभिनेताओं में होती है। वह अब तक कई फिल्मों में अपनी अदाकारी का जादू बिखेर चुके हैं। आडुजीवितम द गोट लाइफ भी उन्हीं में से एक फिल्म है। बड़े पर्दे पर रिलीज होने के बाद फिल्म को लोगों का भरपूर प्यार मिला था।

यह भी पढ़ें- Kalki 2898 AD Box Office Collection: 19वें दिन कल्कि 2898 एडी की कितनी कमाई?

Aadujeevitham The Goat Life का ओटीटी पर धमाल

फोटो क्रेडिट: यूट्यूब ग्रैब

ब्लेसी के निर्देशन में बनी सर्वाइवल थ्रिलर Aadujeevitham The Goat Life एक उपन्यास पर आधारित फिल्म है। बॉक्स ऑफिस पर इसने जमकर कमाई की थी। टिकट खिड़की पर इसने 150 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था। थिएटर में धमाल मचाने के बाद अब इस फिल्म ने ओटीटी पर अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें- Indian 2 Box Office Collection Day 4: मंडे टेस्ट में फेल हुई इंडियन 2?

कई भाषाओं में उठा सकते हैं लुत्फ

फोटो क्रेडिट: यूट्यूब ग्रैब

Aadujeevitham The Goat Life सिनेमाघरों में रिलीज होने के करीब चार महीने बाद ओटीटी डेब्यू किया है। यह फिल्म अब मलयालम, तेलुगु, हिंदी, तमिल और कन्नड़ भाषाओं में नेटफ्लिक्स पर अंग्रेजी सबटाइटल के साथ स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है। यह उन सभी लोगों के लिए एक शानदार मौका है जो इस फिल्म को सिनेमाघरों में देखने से चूक गए थे।

यह भी पढ़ें- Kubbra Sait: डेविड धवन की फिल्म में नजर आएंगी कुब्रा सैत

इन सितारों ने निभाई अहम भूमिका

फोटो क्रेडिट: यूट्यूब ग्रैब

फिल्म में अमला पॉल भी हैं, जिन्होंने पृथ्वीराज सुकुमारन की पत्नी की भूमिका निभाई है। वहीं, इसमें जिमी जीन-लुई और रिक एबी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। विजुअल रोमांस इमेज मेकर्स, जेट मीडिया प्रोडक्शन और अल्टा ग्लोबल मीडिया ने संयुक्त रूप से द गोट लाइफ का निर्माण किया है। मैत्री मूवी मेकर्स ने पृथ्वीराज सुकुमारन अभिनीत इस फिल्म को तेलुगु राज्यों में रिलीज किया था।

यह भी पढ़ें- Sarfira First Review: ‘सरफिरा’ ने जीता लोगों का दिल, जानिए कैसी लगी दर्शकों को फिल्म

Exit mobile version