Site icon Filmi Hoon

Kubbra Sait: डेविड धवन की फिल्म में नजर आएंगी कुब्रा सैत

Kubbra Sait

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

“सेक्रेड गेम्स” और “जवानी जानेमन” में अपनी भूमिकाओं के लिए मशहूर अभिनेत्री Kubbra Sait जल्द ही डेविड धवन के निर्देशन में बनी फिल्म में नजर आने वाली हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ही सोशल मीडिया पर दी है। जानकारी के मुताबिक यह एक पारिवारिक मनोरंजक फिल्म होगी, जिसमें वरुण धवन मुख्य भूमिका में होंगे।

यह भी पढ़ें-  Tripti Dimri: ‘जानम’ में तृप्ति डिमरी की कातिलाना अदाओं ने फैंस की धड़कनें कीं तेज

Kubbra Sait ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

वहीं, इसमें मनीष पॉल और मृणाल ठाकुर भी नजर आने वाली हैं। कुब्रा सैत ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फिल्म की शूटिंग के पहले दिन की कई तस्वीरें शेयर कीं।बुधवार को उन्होंने लिखा, “एक और दिन, एक और रुपया…सेट पर पहला दिन…।”

यह भी पढ़ें- Kakuda: काकुड़ा का दिलचस्प पोस्टर रिलीज, जानें कब और कहां देख सकेंगे फिल्म

अगले साल रिलीज होगी फिल्म

इसके साथ ही Kubbra Sait मनीष पॉल, वरुण धवन, मृणाल ठाकुर और डेविड धवन को भी टैग किया। इस फिल्म से श्रीलीला हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म का निर्माण टिप्स की ओर से किया जा रहा है। इसके अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें- Sarfira First Review: ‘सरफिरा’ ने जीता लोगों का दिल, जानिए कैसी लगी दर्शकों को फिल्म

डेविड धवन के साथ वरुण की चौथी फिल्म

“मैं तेरा हीरो” (2014), “जुड़वां 2” और “कुली नंबर 1” (2020) के रीबूट के बाद डेविड धवन और वरुण धवन की यह चौथी फिल्म है। बता दें कि वरुण इन दिनों बेबी जॉन को लेकर व्यस्त चल रही हैं। फिल्म का निर्देशन कलीस कर रहे हैं। वहीं, इसका निर्माण मुराद खेतानी, प्रिया एटली और ज्योति देशपांडे कर रही हैं।

यह भी पढ़ें- Anant Ambani-Radhika Merchant: संगीत कार्यक्रम में सभी सितारों पर भारी पड़े सलमान, देखें वीडियो

Exit mobile version