Site icon Filmi Hoon

Ajith Kumar – Prashanth Neel: प्रशांत नील की 2 फिल्मों से तहलका मचाएंगे अजित कुमार!

Ajith Kumar - Prashanth Neel

Ajith Kumar जल्द ही निर्देशक Prashanth Neel की फिल्मों में नजर आ सकते हैं। हाल ही में दोनों ने आगामी प्रोजेक्ट्स के लिए एक दूसरे से मुलाकात भी की है। डीटी नेक्स्ट की रिपोर्ट के अनुसार, पहली फिल्म एक स्टैंडअलोन फिल्म हो सकती है। जबकि दूसरी यश की ‘केजीएफ’ यूनिवर्स से जुड़ी होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें- Khel Khel Mein: ‘खेल खेल में’ का प्रचार शुरू, नया मोशन पोस्टर देखा क्या?

Prashanth Neel की फिल्म में दिखेंगे Ajith Kumar

रिपोर्ट के दावे के अनुसार इन प्रोजेक्ट्स को शुरू होने में कम से कम एक साल लग सकता है। इन दोनों फिल्मों का निर्माण होम्बले फिल्म्स के विजय किरागंदूर की ओर से किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है। Ajith Kumar वर्तमान में मगिज थिरुमेनी के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘विदा मुयार्ची’ की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म के दिवाली 2024 पर सिनेमाघरों में आने की संभावना है।

यह भी पढ़ें- Happy Birthday Suriya: सूर्या 44 का दमदार टीजर जारी, जन्मदिन पर मिली फैंस को सौगात

दोनों के बीच हुई मुलाकात

वहीं, ‘विदा मुयार्ची’ के बाद Ajith Kumar फिल्म निर्माता आदिक रविचंद्रन की ‘गुड बैड अग्ली’ की शूटिंग करेंगे। बताया जा रहा है कि Prashanth Neel से अजित की मुलाकात तब हुई जब वह ‘विदा मुयार्ची’ की शूटिंग से ब्रेक पर थे। खबर है कि Prashanth Neel ने अजित से तीन साल का समय मांगा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पहली फिल्म में अभिनेता मुख्य भूमिका में दिखेंगे। यह 2025 में फ्लोर पर जाएगा और 2026 में रिलीज होगा।

यह भी पढ़ें- Bad Newz Box Office Collection Day 3: तीसरे दिन बैड न्यूज ने कर डाली छप्परफाड़ कमाई

KGF से है एक फिल्म का कनेक्शन

वहीं Ajith Kumar का दूसरा प्रोजेक्ट ‘KGF 3’ का लीड-अप होगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि दूसरी फिल्म का क्लाइमेक्स केजीएफ के अगले भाग की ओर ले जाएगा। माना जा रहा है कि अजित का किरदार Prashanth Neel के सिनेमैटिक यूनिवर्स का सबसे बड़ा किरदार हो सकता है।

यह भी पढ़ें- Bad Newz Box Office Collection Day 2: ‘बैड न्यूज’ की दूसरे दिन छप्परफाड़ कमाई, जानें कुल कलेक्शन

Yash के साथ नजर आ सकते हैं Ajith Kumar

रिपोर्ट के मुताबिक अगर सब कुछ ठीक रहा तो यश और अजित कुमार ‘केजीएफ 3’ में स्क्रीन स्पेस साझा कर सकते हैं। इस प्रोजेक्ट की आधिकारिक घोषणा 2025 में होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें- Ranveer Singh Yami Gautam: पर्दे पर कमाल दिखाएगी रणवीर-यामी की जोड़ी, इस फिल्म के लिए आए साथ

कई फिल्मों पर काम कर रहे Prashanth Neel

वर्क फ्रंट की बात करें तो Prashanth Neel इन दिनों कई फिल्मों पर काम कर रहे हैं। ‘सलार: पार्ट 2 – शौर्यंगा पर्वम’ और जूनियर एनटीआर के साथ एक अनाम फिल्म को लेकर वह चर्चा में हैं।

यह भी पढ़ें- Bad Newz: वामिका गब्बी को पसंद आई बैड न्यूज, सोशल मीडिया पर की जमकर तारीफ

Exit mobile version