
Pushpa 2 Box Office Collection Day 19: पुष्पा 2 द रूल इस साल की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है। दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। बड़े पर्दे पर दस्तक देने के बाद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स तोड़े हैं।18 दिनों बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाए हुए है। हालांकि, 19वें दिन यानी तीसरे सोमवार को फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट देखी गई। आइए जानके हैं कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तीसरे सोमवार को कितनी कमाई की है।
Pushpa 2 ने 19वें दिन की इतनी कमाई
Pushpa 2 ने 19वें दिन शाम 9 बजे तक 8.54 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह आंकड़ा 18वें दिन की तुलना में काफी कम है। बीते दिन फिल्म ने 32.95 करोड़ कमाए थे। उस दिन फिल्म की कमाई में 33.13% का उछाल देखा गया था। वहीं, 17वें दिन के 24.75 करोड़ रुपये की तुलना में 73.08% का शानदार इजाफा हुआ था। इसके साथ ही, फिल्म का कुल भारत नेट कलेक्शन 1071.14 करोड़ रुपये हो गया है, यानी फिल्म ने 19वें दिन ₹1070 करोड़ का आंकड़ा पार किया।
भारत के साथ विदेश में भी हो रही जमकर कमाई
18वें दिन के भारत नेट कलेक्शन 1062.6 करोड़ थे, जबकि भारत का ग्रॉस कलेक्शन ₹1266.7 करोड़ रहा। विदेशों में फिल्म का कलेक्शन 240 करोड़ रहा, जिससे फिल्म का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1506.70 करोड़ हो गया है।
फिल्म में नजर आए ये सितारे
फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना, फहद फासिल जैसे कलाकार हैं। इस सीक्वल का निर्देशन सुकुमार ने किया है, और इसे सुकुमार राइटिंग्स और मिथ्री मूवी मेकर्स ने प्रोड्यूस किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म इस फिल्म की तीसरी किस्त लाने की भी मेकर्स तैयारी कर रहे हैं।