
Pushpa 2 Movie Box Office Collection Day 26: ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शामिल हो चुकीहै। फिल्म ने रिलीज के चौथे हफ्ते में शानदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किए हैं। 5 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली इस फिल्म में अल्लू अर्जुन ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म दर्शकों को अब भी थिएटर्स में खींचने में कामयाब हो रही है।
Baby John Box Office Collection Day 5; पांचवें दिन ही फ्लॉप हुई बेबी जॉन, जानें अब तक कितनी हुई कमाई
Pushpa 2 का 26वें दिन का कलेक्शन
शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक Pushpa 2 ने भारत में अपने 26वें दिन 4.42 करोड़ रुपये की कमाई की है। देर रात तक इन आंकड़ों में बदलाव संभव हैं। फिल्म का चौथा रविवार काफी ज्यादा अच्छा रहा। इस फिल्म ने भारत में सभी भाषाओं में 16 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके भारतीय कलेक्शन का कुल आंकड़ा 1161.42 करोड़ रुपये हो गया है।
पहले हफ्ते में की धांसू कमाई
पहले हफ्ते में Pushpa 2 ने कुल 725.8 करोड़ का कारोबार किया था। पहले सात दिन में फिल्म के हिंदी संस्करण ने 425.1 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं, तेलुगु संस्करण ने 242 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इसके अलावा तमिल, कन्नड़ और मलयालम में फिल्म ने क्रमशः 41 करोड़, 5.3 करोड़ और 12.4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
दूसरे हफ्ते में भी किया कमाल
दूसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई मजबूत बनी नजर आई थी। फिल्म ने 14 दिनों में 264.8 करोड़ का आंकड़ा छुआ। हिंदी संस्करण ने 196.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जबकि तेलुगु में इसमें 53.4 करोड़ जोड़े थे। तमिल, कन्नड़ और मलयालम में फिल्म ने 11.5 करोड़, 1.83 करोड़ और 1.57 करोड़ का योगदान किया था।
Pushpa 2 Collection Day 20: तीसरे मंगलवार को पुष्पा 2 ने रचा इतिहास, बना डाला ये रिकॉर्ड
तीसरे हफ्ते में हुई थी इतनी कमाई
तीसरे हफ्ते में Pushpa 2 ने 129.5 करोड़ रुपये की कमाई की। हिंदी में फिल्म ने 103.05 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जबकि तेलुगु में इसने 22.82 करोड़ रुपये बटोरे थे । तमिल, कन्नड़ और मलयालम में Pushpa 2 ने क्रमशः 3.15 करोड़, 0.37 करोड़ और 0.11 करोड़ का कारोबार किया था।