
Shah Rukh Khan: मशहूर फिल्म निर्देशक आशुतोष गोवारिकर के बेटे की शादी के बाद आयोजित रिसेप्शन में कई सितारों ने शिरकत की। इन सितारों ने वेन्यू में पहुंचने से पहले जमकर पोज दिए। अपनी मौजूदगी से इन सितारों ने इस खास मौके को और भी ज्यादा रोशन किया।
धांसू अंदाज में पहुंचे शाहरुख
हालांकि, एक ऐसा सितारा भी था, जिसने पार्टी में तो शिरकत की, लेकिन कैमरे के सामने फोटो नहीं खिंचवाई। अगर आप सोच रहे हैं तो बता दें कि वह कोई और नहीं, बल्कि बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान थे। शाहरुख खान इस शादी में ब्लैक टक्सीडो में पहुंचे थे। इस आउटफिट में वह बेहद आकर्षक नजर आ रहे थे। वह अपनी मैनेजर पूजा ददलानी और सुरक्षाकर्मियों के साथ शादी में पहुंचे थे। जैसे ही वह कमरे में दाखिल हुए, उनकी मौजूदगी से महफिल में हलचल मच गई। आशुतोष गोवारिकर ने गर्मजोशी से उन्हें गले लगाकर स्वागत किया।
NEW:-
SRK in Ashutosh Gwarikar Son Marriage
Dashing As Always#ShahRukhKhan pic.twitter.com/221TXDfs1K— SRKian Faizy ( FAN ) (@SrkianFaizy9955) March 3, 2025
स्वदेश में कर चुके हैं काम
आशुतोष गोवारिकर और शाहरुख खान का रिश्ता वर्षों पुराना है। दोनों ने 2004 में मशहूर फिल्म ‘स्वदेश’ में साथ काम किया था। आज के समय में इसे कल्ट क्लासिक का दर्जा प्राप्त है। फिल्म में उनकी जोड़ी को दर्शकों ने खूब सराहा था। इस बार शादी में फिल्म ‘स्वदेश’ की अभिनेत्री गायत्री जोशी भी अपने पति विकास ओबेरॉय के साथ शामिल हुई थीं।
जमकर थिरकते आशुतोष गोवारिकर
शादी की तस्वीरों और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहे हैं। इन शादी के कार्यक्रमों में सबसे खास पल तब देखने को मिला जब आशुतोष गोवारिकर ने मंच पर आकर अपनी फिल्म ‘लगान’ के सुपरहिट गाने ‘ओ मितवा’ पर डांस किया। इस शानदार दृश्य ने वहां मौजूद सबका ध्यान अपनी ओर खूब खींचा।
View this post on Instagram
कौन हैं आशुतोष गोवारिकर की बहू
आशुतोष गोवारिकर के बेटे कोणार्क गोवारिकर ने 2 मार्च को नियति कनकिया से शादी की। नियति कनकिया बिल्डर्स के रासेश बाबूभाई कनकिया की बेटी हैं। उनकी शादी की रस्में 28 फरवरी को हल्दी समारोह के साथ शुरू हुई थीं। इसके बाद 1 मार्च को संगीत समारोह का आयोजन किया गया था। इस समारोह में परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे।
ये सितारे भी रिसेप्शन में हुए शामिल
शादी के बाद एक भव्य रिसेप्शन का आयोजन किया गया। इस आयोजन में शाहरुख खान, आमिर खान, ऋतिक रोशन, राज ठाकरे, एकनाथ शिंदे, अभिषेक बच्चन, जया बच्चन, अनुपम खेर, चंकी पांडे, सोनाली बेंद्रे, पूजा हेगड़े, रितेश देशमुख-जेनेलिया देशमुख, साजिद खान समेत कई मशहूर हस्तियों ने शिरकत की।