
Sonu Sood इन दिनों अपनी आगामी फिल्म Fateh को लेकर चर्चा में हैं। मौजूदा समय में वह इस फिल्म का जमकर प्रचार कर रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सोनू सूद ने अपनी अपनी उस फिल्म के सीक्वल के बारे में बात की, जिसके पहले पार्ट ने उन्हें देशभर में मशहूर कर दिया था।
Game Changer: गेम चेंजर के 4 गानों में क्यों खर्च हुए 75 करोड़? आखिरकार पता चल गया
Sonu Sood ने ठुकरा दी थी दबंग 2

Sonu Sood ने साल 2010 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दबंग’ में खतरनाक विलेन छेदी सिंह की भूमिका निभाकर लोगों के दिल जीत लिए थे। अब हाल ही में
उन्होंने यह खुलासा किया कि सलमान खान ने उन्हें ‘दबंग 2’ में छेदी सिंह के भाई का रोल ऑफर किया था। हालांकि, सोनू ने यह ऑफर ठुकरा दिया।
दूसरे भाग में नजर आए थे प्रकाश राज
‘दबंग’ के पहले भाग में संकेत दिया गया था कि छेदी सिंह का भाई चुलबुल पांडे (Salman Khan) से बदला लेने के लिए आएगा। इसके बावजूद, ‘दबंग 2’ में प्रकाश राज के रूप में नए विलेन को दर्शकों के सामने पेश किया गया। वहीं उनके भाइयों का किरदार निकेतन धीर और दीपक डोबरियाल ने निभाया।
इस वजह से किया फिल्म को रिजेक्ट

‘ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे’ से एक बातचीत में Sonu Sood ने कहा, “सलमान और अरबाज मेरे परिवार जैसे हैं। इसलिए उन्होंने मुझे छेदी सिंह के भाई का रोल फिर से ऑफर किया, लेकिन मैंने उसे मना कर दिया।” उन्होंने इसके पीछे का कारण बताते हुए कहा, “वह रोल मुझे उत्साहित नहीं कर रहा था। सलमान और अरबाज बहुत प्यारे थे, उन्होंने मुझे करने के लिए कहा, लेकिन मैंने उन्हें कहा, ‘मुझे इस रोल को लेकर एक्साइटमेंट नहीं आ रही है तो मैं यह कैसे कर पाऊंगा। इस पर उन्होंने कहा कि कोई दिक्कत नहीं है।”
Fateh में जल्द नजर आएंगे सोनू
Sonu Sood ने यह भी साझा किया कि वह दबंग 2 की टीम का हिस्सा नहीं थे, फिर भी सलमान ने उन्हें प्रीमियर पर बुलाया था। ‘दबंग’ और ‘दबंग 2’ की बात करें तो दोनों ही फिल्म बड़े हिट हुए। हालांकि, तीसरा भाग ‘दबंग 3’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। अब सोनू अपनी आगामी एक्शन फिल्म ‘फतेह’ की रिलीज की तैयारियों में जुटे हुए हैं, जो उनकी निर्देशन और प्रोडक्शन में पहली फिल्म है। ‘फतेह’ 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में सोनू के अलावा जैकलीन फर्नांडीज, विजय राज और नसीरुद्दीन भी अहम भूमिका में होंगे।