
Kangana Ranaut: बॉलीवुड अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने अपने नए व्यवसायिक कदम से सभी को हैरान कर दिया है। कंगना ने हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों में एक नया कैफे द माउंटेन स्टोरी शुरू किया है। यह 14 फरवरी को खुलने जा रहा है। इस कैफे के जरिए कंगना हिमाचली संस्कृति को बढ़ावा दे रही हैं। यहां लोग पहाड़ों के बीच बैठकर वहां के पारंपरिक भोजन का स्वाद ले सकेंगे।
Game Changer Movie Box Office Collection Day 1: पहले दिन गेम चेंजर हिट रही या फ्लॉप? आइए जानते हैं
कंगना रनौत खोलने जा रही रेस्तरां
सोशल मीडिया पर कंगना ने इस प्रोजेक्ट की कुछ झलकियां साझा की है। इसके साथ ही उन्होंने वादा किया कि कैफे में आने वाले सभी मेहमानों असली हिमाचली भोजन का लुत्फ उठा सकेंगे। एक प्रोमोशनल वीडियो में कंगना ने इस कैफे को अपनी मां के किचन के साथ जुड़ी यादों का प्रतीक बताया। कंगना के अनुसार यहां पारंपरिक हिमाचली स्वाद को एक आधुनिक ट्विस्ट के साथ परोसा जाएगा। कंगना ने कहा, “यह मेरी आपसे रिश्ते की कहानी है।”
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर लिखी ये बात
वीडियो में कैफे के इंटीरियर्स भी दिखाए गए, जो हिमाचल की लोक कला और सांस्कृतिक धरोहर से जुड़े हैं। कैफे का आउटडोर काफी शानदार है। कंगना ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, “एक बचपन का सपना अब साकार हो रहा है, हिमालय की गोदी में मेरा छोटा सा कैफे। ‘द माउंटेन स्टोरी’ एक लव स्टोरी है। 14 फरवरी को उद्घाटन।”
इमरजेंसी में आई थीं नजर
वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना को हाल ही में फिल्म इमरजेंसी में देखा गया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई है। फिल्म का निर्देशन भी उन्होंने खुद ही किया था।