Bad Newz Box Office Collection Day 2: रणबीर कपूर की एनिमल में धमाल मचाने के बाद तृप्ति डिमरी इन दिनों अपनी फिल्म Bad Newz को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में विक्की कौशल और एमी विर्क भी मुख्य भूमिका में हैं। 19 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म में तीनों की अदाकारी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।
यह भी पढ़ें- Ranveer Singh Yami Gautam: पर्दे पर कमाल दिखाएगी रणवीर-यामी की जोड़ी, इस फिल्म के लिए आए साथ
Bad Newz Box Office Collection Day 1
आनंद तिवारी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को समीक्षकों के साथ दर्शकों की भी सराहना मिल रही है। पहले दिन इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने सिनेमाघरों का रुख किया। यही वजह है कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 8.3 करोड़ रुपये से अपनी शानदार शुरुआत की।
यह भी पढ़ें- Aadujeevitham The Goat Life: अब ओटीटी पर धमाल मचा रही आडुजीवितम, जानें कहां देख सकते हैं फिल्म
Bad Newz Box Office Collection Day 2
वहीं, लोगों की सकारात्मक प्रतिक्रिया के बाद अब Bad Newz Box Office Collection Day 2 में अच्छे उछाल की संभावना नजर आ रही है। सैकनिल्क के अनुसार दूसरे दिन फिल्म ने शाम तक 8.33 करोड़ की कमाई कर ली थी। देर रात तक इन आंकड़ों में अधिक उछाल देखने को मिल सकता है। रात के दस बजे के बाद ही फिल्म सही आंकड़े सामने आ पाएंगे।
यह भी पढ़ें- Bad Newz: वामिका गब्बी को पसंद आई बैड न्यूज, सोशल मीडिया पर की जमकर तारीफ
उम्मीद जताई जा रही है कि Bad Newz Box Office Collection Day 2 में 11-12 करोड़ तक की कमाई भी कर सकती है, जिससे फिल्म की कुल कारोबार दो दिन में 20 करोड़ के पार भी जा सकता है। वहीं, रविवार को फिल्म दूसरे दिन से भी ज्यादा बेहतरीन प्रदर्शन कर सकती है।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: बिग बॉस के नए सीजन पर चर्चाएं तेज, जानें कब शुरू होगा शो
सरफिरा-इंडियन 2 से बेहतर प्रदर्शन कर रही बैड न्यूज
बड़े पर्दे पर फिल्म का मुकाबला कमल हासन की इंडियन 2 और अक्षय कुमार की सरफिरा से था, लेकिन इन दोनों ही फिल्मों को बैड न्यूज ने काफी पीछे छोड़ दिया है। फिल्म में हेटेरोपैटर्नल सुपरफीकंडेशन का कॉन्सेप्ट दिखाया गया है। इस अवधारणा के मुताबिक जुड़वां बच्चे एक ही मां से पैदा होते हैं, लेकिन उनके बायोलॉजिकल पिता अलग-अलग होते हैं।
यह भी पढ़ें- Kalki 2898 AD Box Office Collection: 19वें दिन कल्कि 2898 एडी की कितनी कमाई?