
Baby John Box Office Collection Day 1: वरुण धवन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बेबी जॉन’ बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। इस फिल्म को दर्शकों से बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन पहले दिन का कलेक्शन बेहद निराशाजनक रहा। फिल्म का कुल बजट लगभग 180 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, लेकिन पहले दिन की कमाई महज 10.84 करोड़ रुपये रही। यह फिल्म की लागत के हिसाब से बहुत कम है।
Pushpa 2 Collection Day 20: तीसरे मंगलवार को पुष्पा 2 ने रचा इतिहास, बना डाला ये रिकॉर्ड
Baby John की कमजोर ओपनिंग
Baby John को लेकर निर्माताओं और दर्शकों से जो उम्मीदें जताई जा रही थीं, वे अब टूटती नजर आ रही हैं। फिल्म की ओपनिंग इतनी कमजोर रही कि यह ‘मुफासा: द लायन किंग’ और ‘पुष्पा 2’ जैसी बड़ी फिल्मों से भी पीछे रह गई।
मुफासा-पुष्पा 2 से रही पीछे
‘मुफासा: द लायन किंग’ ने 25 दिसंबर को 14.39 करोड़ रुपये की कमाई की। यह कलेक्शन ‘बेबी जॉन’ से कहीं अधिक है। इसके अलावा, अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने क्रिसमस वाले दिन शानदार कारोबार किया है। फिल्म ने 21वें दिन 19.7 करोड़ रुपये की कमाई की। यह कलेक्शन भी ‘बेबी जॉन’ के मुकाबले काफी अधिक है।
फिल्म की स्थिति चिंताजनक
अगर इन दोनों फिल्मों के कलेक्शन को देखें तो Baby John के लिए यह स्थिति चिंताजनक है। जहां ‘मुफासा’ का भारत में अब तक कुल कलेक्शन 67.99 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। वहीं, ‘पुष्पा 2’ ने 1109.8 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।
Baby John पर घिरे संकट के बादल
पहले दिन के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अब Baby John पर संकट के बादल घिरते नजर आ रहे हैं। देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में यह फिल्म कैसा प्रदर्शन करती है। पहले वीकएंड में अगर यह फिल्म अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाती है तो फिल्म के फ्लॉप होने का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाएगा।
Pushpa 2: ‘पुष्पा 2’ ने बॉलीवुड के 100 वर्षों के इतिहास में बनाया ये नया रिकॉर्ड बनाया