23वें दिन की कमाई को मिलाकर फिल्म ने अब तक कुल 601.38 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है
कल्कि 2898 एडी वर्ल्डवाइड कमाई में पठान से अभी पीछे चल रही है, शाहरुख की फिल्म ने कुल 1055 करोड़ की कमाई की थी
वैश्विक स्तर पर कमाई के मामले में कल्कि 2898 एडी जवान से अब भी पीछे है, शाहरुख खान की फिल्म ने टिकट खिड़की पर कुल 1160 रुपये का कलेक्शन किया था
वहीं, यह फिल्म आरआरआर (1230 करोड़), केजीएफ (1215 करोड़), बाहुबली 2 (1788.06 करोड़) और दंगल (2070.3 करोड़) से काफी ज्यादा पीछे है