Site icon Filmi Hoon

Pushpa 2 Box Office Collection Day 17: हरगिज नहीं रुकेगा पुष्पा! तीसरे शनिवार को फिल्म ने की छप्परफाड़ कमाई

Pushpa 2

पुष्पा 2ः एक्स

Pushpa 2 Box Office Collection Day 17: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी शानदार दौड़ जारी रखी है। फिल्म ने 17वें दिन यानी तीसरे शनिवार को शानदार कलेक्शन किया है। इस अद्भुत प्रदर्शन के साथ फिल्म हर बॉक्स ऑफिस पर एक नया इतिहास रच रही है।

Pushpa 2 on OTT: ओटीटी पर कब आएगी ‘पुष्पा 2’? मेकर्स ने खुलकर बता दिया

Pushpa 2 कर रही ताबड़तोड़ कमाई

फिल्म की सफलता का आलम यह है कि Pushpa 2 ने महज 17 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर अपार कमाई की है, जो दर्शाता है कि यह फिल्म दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है। अगर बात करें हिंदी नेट कलेक्शन की, तो फिल्म ने 15 दिनों में हिंदी में 621.6 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो अपने आप में एक अभूतपूर्व रिकॉर्ड है। साउथ की फिल्म होने के बावजूद इसने हिंदी फिल्मों के कलेक्शन रिकॉर्ड्स को भी पीछे छोड़ दिया है।

पुष्पा 2ः एक्स

Pushpa 2 Box Office Collection Day 16: 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हुई ‘पुष्पा 2’, ‘बाहुबली 2’ को पीछे छोड़ा

शनिवार को बटोरे इतने करोड़
पुष्पा 2- फोटोः एक्स

इसके अलावा, भारत में सभी भाषाओं को मिलाकर पुष्पा 2 का कलेक्शन शनिवार को 18.42 करोड़ रुपये रहा। वहीं, फिल्म का कुल कलेक्शन 1023.32 करोड़ रुपये अब पहुंच चुका है फिल्म की कमाई इस गति से बढ़ रही है कि जल्द ही यह वैश्विक स्तर पर बाहुबली 2 और दंगल के रिकॉर्ड्स को भी पीछे छोड़ सकती है।

Pushpa 2 Box Office Collection Day 14: पुष्पा 2 की दहाड़, दूसरे बुधवार को उड़ा दिया गर्दा

Exit mobile version