Site icon Filmi Hoon

Gauri Spratt: आमिर खान की जिंदगी में नए प्यार की दस्तक, जानें कौन हैं गौरी स्प्रैट?

Gauri Spratt

आमिर खान: फोटो- इंस्टाग्राम

Gauri Spratt: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान अपनी फिल्मों के अलावा निजी जिंदगी को लेकर भी हमेशा चर्चा में रहते हैं। उनकी अपनी पूर्व पत्नियों, रीना दत्ता और किरण राव के साथ उनकी दोस्ती के जगजाहिर है। भले ही उनका तलाक हो गया हो, लेकिन सभी आज भी एक परिवार की तरह रहते हैं। इस बीच अब खबर है कि आमिर ने एक बार फिर प्यार की गिरफ्त में आ गए हैं। उनकी जिंदगी में नई शख्सियत का नाम है गौरी स्प्रैट है। वह बेंगलुरु की रहने वाली हैं। आइए, जानते हैं आमिर की इस नई पार्टनर के बारे में कुछ खास बातें।

The Diplomat Review: जॉन अब्राहम की फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ का रिव्यू, देखने से पहले जानें कैसी है फिल्म?

तीसरी बार दिल धड़का

आमिर खान का दिल तीसरी बार धड़का उठा है। 13 मार्च 2025 को एक प्रेस मीट में आमिर ने अपनी नई प्रेम कहानी का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि गौरी स्प्रैट के साथ उनका रिश्ता अब प्यार में बदल गया है। इस मौके पर आमिर ने गौरी को मीडिया से मिलवाया और अपनी खुशी जाहिर की।

Allu Arjun: क्या मल्टीस्टारर होगी अल्लू अर्जुन की फिल्म? एटली के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म पर आया अपडेट

कौन हैं Gauri Spratt?

गौरी स्प्रैट एक बिजनेस वूमन हैं जो बेंगलुरु में रहती हैं और एक हेयरड्रेसिंग बिजनेस चलाती हैं। वह अपने काम में माहिर हैं और एक सफल उद्यमी हैं। आमिर की प्रोडक्शन हाउस से जुड़ाव – गौरी न सिर्फ एक बिजनेसवुमन हैं, बल्कि वह आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस में भी काम करती हैं। यहीं से उनकी नजदीकियां बढ़ीं। 25 साल पुरानी दोस्ती आमिर और गौरी की दोस्ती 25 साल पुरानी है। हालांकि, बीच में दोनों का संपर्क टूट गया था, लेकिन किस्मत ने उन्हें फिर मिला दिया। पिछले डेढ़ साल से दोनों एक-दूसरे के साथ हैं। गौरी पहले शादीशुदा रह चुकी हैं और वह एक 6 साल के बेटे की मां हैं।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: शो में आएगा तीन महीने का लीप, जानें आगे कौन सा बड़ा कदम उठाने जा रहे अरमान-अभिरा?

बॉलीवुड की दुनिया के लिए तैयार

13 मार्च 2025 को आमिर ने अपने 60वें जन्मदिन से पहले मीडिया से मुलाकात की और गौरी को सबसे रूबरू कराया। उन्होंने कहा, “मैंने आप लोगों को कुछ पता नहीं लगने दिया।” आमिर ने यह भी बताया कि वह गौरी को बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया के लिए तैयार कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने गौरी की सुरक्षा के लिए प्राइवेट सिक्योरिटी भी रखी है। विदाई के वक्त आमिर ने अपनी फिल्म ‘लगान’ का जिक्र करते हुए कहा, “भुवन को उसकी गौरी मिल ही गई।”

Sikandar: रिलीज से पहले ही धमाल मचा रही ‘सिकंदर’, बजट का 80 प्रतिशत वसूल, जानें ओटीटी पर कहां देख सकेंगे

Exit mobile version