Site icon Filmi Hoon

Alpha: आलिया भट्ट- शरवरी वाघ की स्पाई यूनिवर्स फिल्म के नाम का हुआ एलान

alpha movie

आलिया भट्ट और शरवरी वाघ की नई स्पाई यूनिवर्स फिल्म Alpha का शुक्रवार (5 जुलाई) को एलान हो गया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर मेकर्स ने इस फिल्म का एलान किया है।

यह भी पढ़ें- Auron Mein Khan Dum Tha: ‘औरों में कहां दम था’ की रिलीज डेट से उठा पर्दा, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

Alpha Announcent Teaser में आलिया की दमदार अवाज

इस टाइटल अनाउंसमेंट की शुरुआत आलिया भट्ट के वॉयस ओवर से होती है। इस क्लिप मे वह कहती हुई नजर आती हैं, “ग्रीक अल्फाबेट का सबसे पहला अक्षर और हमारे प्रोग्राम का मॉडल…सबसे पहले…सबसे तेज….ध्यान से देखो तो हर शहर में एक जंगल है…और जंगल में हमेशा राज करेगा अल्फा।”

यह भी पढ़ें- Mirzapur Season 3 X Review: लोगों को कैसा लगा मिर्जापुर का तीसरा सीजन? प्रतिक्रियाएं देख रह जाएंगे हैरान

शरवरी वाघ भी दिखाएंगी दमदार एक्शन

फिल्म के नाम से पर्दा उठने के बाद इसको लेकर फैंस का उत्साह काफी ज्यादा बढ़ गया है। Alpha में शरवरी वाघ भी आलिया के साथ जबर्दस्त एक्शन करती हुई नजर आने वाली हैं। इसका निर्देशन शिव रवैल कर रहे हैं। इससे पहले वह यशराज की द रेलवे मेन जैसी शानदार वेब सीरीज बना चुके हैं।

यह भी पढ़ें- Salman Khan: ‘बेबी जॉन’ में सलमान खान की एंट्री, वरुण धवन के साथ होगा एक्शन सीन!

लोग दे रहे प्रतिक्रियाएं

सोशल मीडिया पर की Alpha पहली झलक देखने के बाद अब लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आनी शुरू हो गई हैं। एक यूजर ने लिखा, “स्पाई यूनिवर्स की एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म आ रही है। अब और इंतजार नहीं कर सकता।” दूसरे यूजर ने लिखा, “शिव रवैल पर पूरा विश्वास है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “आलिया भट्ट को इस फिल्म में देखने को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित हूं”। इसके अलावा और भी बहुत से यूजर्स कमेंट बॉक्स में फायर इमोजी के साथ अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Salman Khan-Kamal Haasan: सलमान के साथ नजर आएंगे कमल हासन, सबसे बड़ी एक्शन पर आया बड़ा अपडेट

Exit mobile version